Advertisement

Bihar Election : ओवैसी का बड़ा बयान: 3% वाला डिप्टी सीएम बन सकता है तो 17% वाला सीएम क्यों नहीं?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को गोपालगंज के उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत भवन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा में एनडीए और महागठबंधन दोनों पर तीखा हमला बोला और कहा कि “तीन फ़ीसदी वाला उपमुख्यमंत्री बन सकता है तो 17 फ़ीसदी वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता?”

Bihar : लखीसराय से उठेंगे कबड्डी के नए सितारे, 45 खिलाड़ी हुए चयनित, हरियाणा में दिखाएंगे दम!

ओवैसी ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को सिर्फ राजगीर की और प्रधानमंत्री मोदी को गुजरात की चिंता है, जबकि लालू प्रसाद यादव को सिर्फ अपने बेटे की. किसी को जनता और विकास की परवाह नहीं है. उन्होंने कहा कि मुसलमान अब किसी के झांसे में आने वाले नहीं हैं — “अब आर-पार की लड़ाई होगी.”

Bihar : बिहार में ‘मोन्था’ तूफान का कहर, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट!

सभा में ओवैसी ने कहा कि भाजपा ने सूबे में किसी मुसलमान को टिकट तक नहीं दिया, जबकि महागठबंधन ने भी मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक समझा है. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू और नीतीश दोनों की सरकारों ने सिर्फ सत्ता की राजनीति की, विकास की नहीं.

Bihar Election : बिहार चुनाव में राहुल और तेजस्वी की पहली संयुक्त एंट्री, 29 अक्टूबर को सकरा और दरभंगा में दिखेगी महागठबंधन की ताकत!

ओवैसी ने कहा, “लालू का 15 साल जंगलराज पार्ट-1 था, और अभी एनडीए का शासन जंगलराज पार्ट-2 है.” उन्होंने महागठबंधन के घटक दल वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर भी तंज कसा और कहा कि 3% वाला उपमुख्यमंत्री बनने का दावा कर सकता है, पर 17% मुसलमान मुख्यमंत्री बनने का सपना क्यों नहीं देख सकते?

Bihar Election : मोकामा से अनंत सिंह का धमाकेदार बयान, कहा मुख्यमंत्री नहीं बने तो छोड़ दूंगा विधायकी!

सभा में भारी भीड़ जुटी और लोगों ने ओवैसी के नारे “जिंदाबाद! जिंदाबाद!” से स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रहमत अली और संचालन जिला अध्यक्ष फरहान शेख ने किया.

अनुज पांडेय, गोपालगंज.