राजद ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए टिकट वितरण की प्रक्रिया तेज कर दी है. बुधवार को पार्टी ने रघुनाथपुर विधानसभा सीट से दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को उम्मीदवार घोषित किया. ओसामा ने पार्टी का सिंबल (चुनाव चिन्ह) लेकर राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास से तेजस्वी यादव के साथ बाहर निकलते हुए अपने चुनावी सफर की शुरुआत की.
Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!
रघुनाथपुर सीट लंबे समय से राजद का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है, जहां शहाबुद्दीन का राजनीतिक प्रभाव आज भी बरकरार है. ओसामा शहाब को उम्मीदवार बनाए जाने के साथ ही पार्टी ने एक तरह से शहाबुद्दीन की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का संकेत दिया है. तेजस्वी यादव ने भी ओसामा पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे युवाओं की नई सोच और पुराने जनाधार के मेल से इस चुनाव में पार्टी को मजबूत करेंगे.
Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
राजद कार्यालय के सूत्रों के अनुसार, ओसामा शहाब की उम्मीदवारी को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही थी, जिसे अब आधिकारिक रूप से पुष्टि मिल गई है. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि ओसामा अपने पिता की तरह जनता से गहरे जुड़ाव के कारण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!
रघुनाथपुर में ओसामा के प्रत्याशी बनाए जाने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. लोगों ने इसे “शहाबुद्दीन की विरासत की वापसी” बताया. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि ओसामा शहाब का मैदान में उतरना राजद के लिए न केवल भावनात्मक बल्कि रणनीतिक रूप से भी अहम कदम है, जो आगामी चुनाव में रघुनाथपुर सीट पर मुकाबले को दिलचस्प बना देगा.