पटना में 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह से पहले पूरे शहर में हाई-अलर्ट जैसी स्थिति है. प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी की मौजूदगी के कारण गांधी मैदान और उसके आसपास का इलाका रेड-ज़ोन में बदल दिया गया है. पटना स्मार्ट सिटी के 128 हाई-टेक कैमरे 24 घंटे एक्टिव मोड में डाल दिए गए हैं, जो हर मूवमेंट पर नजर रखेंगे.
Bihar News : 10वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार—PM मोदी सहित बड़ी हस्तियों की होगी मौजूदगी!
एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक सभी रास्तों पर स्पेशल क्लीनिंग ड्राइव चल रहा है. सड़कें धोई जा रही हैं, दीवारों की सफाई की जा रही है और सभी अवैध कब्जों को हटाया जा रहा है. गांधी मैदान में 80 सफाईकर्मी दो शिफ्ट में तैनात हैं. सुबह-शाम फॉगिंग, एंटी-लार्वा और एंटी-स्मॉग गन से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. चार स्प्रिंकलर मशीनें लगातार पानी का छिड़काव कर धूल को नियंत्रित कर रही हैं.

Bihar News : NDA की मीटिंग, शाह की एंट्री, और मंत्रियों की लिस्ट… बिहार में हलचल तेज!
गांधी मैदान में 4 पिंक टॉयलेट, 2 लू कैफे और चलंत शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है. हाई-मास्ट और स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत तेजी से पूरी की जा रही है. मैदान के आसपास की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष टीम तैनात है, जबकि आवारा पशुओं को हटाने के लिए मैकेनिज्म सक्रिय कर दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था तीन लेयर में तैयार की जा रही है—एसपीजी, एनएसजी और बिहार पुलिस के संयुक्त कमांड में बैरिकेडिंग, ड्रोन सर्विलांस और आइसोलेशन ज़ोन बनाए जा रहे हैं. किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ने के लिए सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

EC vs Congress : क्या लोकतंत्र खतरे में? राहुल के बयान पर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध!
शपथ ग्रहण से पहले पटना पूरा सतर्क है—सड़कें चमकाई जा रही हैं, सुरक्षा टाइट है और गांधी मैदान हाई-सेक्योरिटी ज़ोन में तब्दील हो चुका है.

























