कटिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा के चौथे दिन शनिवार को कटिहार पहुंचे. वे बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में 30 किमी के रोड शो के बाद बारसोई स्थित PWD मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान ओवैसी ने सीमांचल की जनता को अपने हक के लिए सियासी लीडरशिप को मजबूत करने का आह्वान किया.
ओवैसी निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से सभा स्थल पहुंचे. स्वागत के दौरान फूलों की वर्षा की गई और उत्साहित समर्थकों ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस और कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभालते हुए उन्हें मंच तक पहुँचाया.
सभा में हजारों लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे और ओवैसी के समर्थन में नारे लगाए. रोड शो और सभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ओवैसी की सीमांचल न्याय यात्रा 24 सितंबर से चल रही है, किशनगंज से शुरू होकर अररिया, पूर्णिया और कटिहार तक जारी है.
Nalanda : तनुजा vs 25 सदस्य! नालंदा जिप में तख़्तापलट का खेल, योजनाओं पर लगी ब्रेक, जनता परेशान!
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सीमांचल के 4 जिलों की 24 विधानसभा सीटों पर AIMIM की पैठ मजबूत करना है. ओवैसी ने इस क्षेत्र में सामाजिक और राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया और समर्थकों से सियासी नेतृत्व को मजबूत बनाने की अपील की.