नूंह में शनिवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मंत्री धर्मवीर प्रजापति पर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई. हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में आयोजित श्री शक्ति प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे मंत्री प्रजापति का स्वागत बुलडोजर के जरिए पुष्प वर्षा कर किया गया. यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने बताया कि वे हाल ही में बिहार से प्रचार अभियान से लौटे हैं और जनता का मूड एनडीए के पक्ष में है.
मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर एक्शन से जनता का भरोसा और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा, आज देश में योगी का बुलडोजर चल रहा है — जो अपराधियों के खिलाफ चलकर जनता का विश्वास जीत चुका है.
धर्मवीर प्रजापति ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है. वहीं एनडीए सरकार ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के हित में कई योजनाएं चलाई हैं. बुलडोजर से हुई पुष्प वर्षा के बाद उन्होंने कहा — “आज यह बुलडोजर विकास और सम्मान का प्रतीक बन चुका है.


























