बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है और इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कैमूर जिले के चैनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी जमा खान के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और अपने कामकाज का बखान किया. सभा में यूपी के बाहुबली और जेडीयू के महासचिव धनंजय सिंह की मौजूदगी ने भी लोगों का ध्यान खींचा.
नीतीश कुमार ने अपने भाषण में कहा कि हमारी सरकार बीस साल से बिहार की सेवा कर रही है. पहले के शासनकाल में लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते थे, बिजली नहीं थी, सड़कों की हालत खराब थी, और अपराध चरम पर था. हमने राज्य को अंधकार से निकालकर विकास के रास्ते पर खड़ा किया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि खुद हटे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया. वो लोग सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचते हैं, जनता के बारे में नहीं.
Bihar Election : तेजप्रताप यादव को मिली मोदी सरकार से Y+ सुरक्षा, राजनीतिक हलकों में बढ़ी हलचल!
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए. पंचायतों में 50% आरक्षण, पुलिस और सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका दिया गया. उन्होंने दावा किया कि आज बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने कब्रिस्तानों और पुराने मंदिरों की घेराबंदी कराई ताकि समाज में शांति और सौहार्द बना रहे. उन्होंने कहा कि पहले के शासन में जहां अपराध बोलता था, अब कानून का राज है. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, जिसमें से नौकरी का लक्ष्य पूरा हो गया है और अब सरकार अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की योजना पर काम कर रही है.
चैनपुर की इस सभा में मुख्यमंत्री को देखने और सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी.

























