Advertisement

Bihar Election : नीतीश ने महिला कैंडिडेट को गले में माला पहनाई, संजय झा से बोले– हाथ काहे पकड़ते हो भाई?

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे. उन्होंने मीनापुर हाई स्कूल में एनडीए के जदयू प्रत्याशी अजय कुशवाहा और बीजेपी कैंडिडेट रमा निषाद के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया.

Bihar : गयाजी में दीपावली की सुबह अपराधियों ने युवक की 4 गोलियों से हत्या कर दी!

सभा के अंतिम हिस्से में नीतीश ने रमा निषाद को बुलाया और उनके गले में माला पहनाने के लिए हाथ बढ़ाया. इसी दौरान राज्यसभा सांसद संजय झा ने मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया. नीतीश ने हल्का हँसते हुए कहा, “ई गजब आदमी है भाई, हाथ काहे पकड़ते हो.” इसके बाद उन्होंने रमा निषाद को माला पहना दी.

Bihar Election : आर.के. सिंह ने सम्राट चौधरी, अनंत और सूरजभान को हत्या का आरोपी बताया, वोट नहीं देने की अपील!

नीतीश ने अपने संबोधन में बिहार के विकास कार्यों को लेकर 2005 के पहले और अब के बीच के अंतर पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में शिक्षा, बिजली और कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब थी. लोगों में डर और भय का माहौल था. लेकिन 2005 के बाद से सरकार ने कानून का राज कायम किया और शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. उन्होंने बताया कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए 2 लाख 58 हजार शिक्षकों की भर्ती की गई है.

Bihar Election : महागठबंधन में खींचतान, NDA और INDIA गठबंधन में CM फेस नहीं!

मुख्यमंत्री ने जनसभा में यह भी वादा किया कि अगले पांच साल में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार मिलेगा. उन्होंने जनता से कहा कि एनडीए की सरकार उनके हित में काम कर रही है और वोट का सही इस्तेमाल करें.

Bihar Election : मंगलसूत्र पहना, सिंदूर लगाया लेकिन हलफनामे में लिखा ‘परित्यक्त नारी’—ज्योति सिंह का रोड शो!

इस अवसर पर राजनीतिक हलचल के बीच मुख्य ध्यान महिला कैंडिडेट रमा निषाद के समर्थन और विकास योजनाओं पर रहा. मुख्यमंत्री ने सभा में विकास कार्यों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं का भी विस्तार से उल्लेख किया.