Advertisement

Bihar Election : मुख्यमंत्री आवास के पास जदयू पोस्टर, ‘हमरे बिहार का एके स्टार हर बार नीतीश कुमार’!

मुख्यमंत्री आवास के ठीक 100 मीटर की दूरी पर चिड़ियाघर गेट नंबर 2 के पास जदयू कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में लिखा है, “हमरे बिहार का एके स्टार हर बार नीतीश कुमार.” पोस्टर के माध्यम से जदयू ने जनता को यह संदेश दिया है कि पार्टी और मुख्यमंत्री हर बार बिहार की जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं.

Bihar Election : लेसी सिंह का बड़ा बयान, विपक्ष जमीन पर नहीं, सिर्फ सोशल मीडिया पर लड़ रहा था!

जदयू के कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह पोस्टर मतगणना और चुनाव परिणाम के समय लोगों में उत्साह और भरोसा बनाए रखने के लिए लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार की छवि और पार्टी का प्रतीक चिन्ह भी साफ तौर पर दिख रहा है.

Bihar Election : BJP में जश्न, राबड़ी आवास में सन्नाटा, मोकामा में छोटे सरकार के घर पार्टी!

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव परिणाम के दिन इस तरह के पोस्टर और संदेश आम जनता पर गहरा असर डालते हैं और पार्टी के लिए समर्थन मजबूत करने का एक तरीका होते हैं. मुख्यमंत्री आवास के पास इस तरह का पोस्टर लगना इस बात का संकेत भी है कि जदयू कार्यकर्ता और नेता चुनावी माहौल में पूरी तरह सक्रिय हैं.

Bihar Election : रुझानों में नीतीश सरकार की वापसी, JDU ने बताया सुशासन का असर!

स्थानीय लोग भी पोस्टर के लिए उत्साहित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि यह पोस्टर नीतीश कुमार के नेतृत्व और बिहार के विकास की उपलब्धियों को दर्शाता है.

Bihar Election Result 2025 LIVE : रुझानों में नीतीश सरकार तय: NDA आगे, महागठबंधन और कांग्रेस पीछे!

बता दें कि इस चुनाव में जदयू और एनडीए गठबंधन ने 2025 विधानसभा चुनाव में फिर से सरकार बनाने की दिशा में जोरदार तैयारी की है. पोस्टर और सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी अपने समर्थकों के बीच उत्साह बनाए रखने की कोशिश कर रही है.