गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को गया पहुंचे. उनके आगमन पर समर्थकों ने “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “विकास पुरुष जिंदाबाद” के नारे लगाए. गांधी मैदान हेलीपैड से उतरने के बाद सीएम सीधे विष्णुपद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने देवघाट का निरीक्षण किया और भगवान श्रीहरि का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने पितृपक्ष मेला की तैयारियों की समीक्षा की.
Politics : महंगाई, बेरोज़गारी छोड़ सत्ता पक्ष कर रहा माँ के नाम पर राजनीति!
नीतीश कुमार ने बेलागंज में आयोजित सभा को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास का कोई नामोनिशान नहीं था. शिक्षा, सड़क और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम नहीं हो रहे थे. लेकिन 2005 के बाद से लगातार काम हुआ है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की हर जरूरत सरकार पूरी करेगी.
Politics : 17 दिन, 1400 किमी और लाखों की भीड़ – ऐतिहासिक बनी यात्रा!
सीएम ने बताया कि इलाके से जुड़ी 13 योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी है. इनमें सिंचाई, फ्लाईओवर, सड़क, पार्क और इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना शामिल है. उन्होंने अल्पसंख्यकों के हित में लिए गए फैसलों का भी जिक्र किया, जैसे मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समान वेतन और कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद समाप्त करना.
Jamui : समाहरणालय बना अस्थायी स्टेशन – कागजात के लिए फर्श पर सोते ग्रामीण!
सभा में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने में माहिर है जबकि उनकी सरकार विकास और काम की राजनीति करती है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आगे भी समर्थन दें ताकि विकास की गति और तेज हो सके.
Motihari : तेज रफ्तार बनी आफत, दो दर्जन से ज्यादा घायल!
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने चाकंद और बेलागंज क्षेत्र में कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य प्रमुख हैं. दिनभर की यात्रा के दौरान उन्होंने लाभुकों से मुलाकात की और पितृपक्ष मेला की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की.
