Advertisement

Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?

बिहार में नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और इसके साथ ही 26 मंत्रियों का नया मंत्रिमंडल भी गठित हुआ. इस बार कैबिनेट में 10 नए चेहरों को शामिल किया गया है. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा रालोमा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश की हो रही है, जिन्होंने बिना चुनाव लड़े सीधे मंत्री पद की शपथ ली. वे न विधायक हैं, न ही विधान पार्षद. नियम के मुताबिक उन्हें अगले छह महीनों में एमएलसी बनना होगा.

Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 9 नए चेहरों की एंट्री!

बीजेपी की ओर से सात नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. इनमें संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, नारायण प्रसाद और प्रमोद चंद्रवंशी शामिल हैं. जमुई से विधायक और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह को पहली बार मंत्री पद का मौका मिला है. वहीं चैनपुर से जीतीं रमा निषाद भी पहली बार मंत्रिमंडल में स्थान पाने वाली महिलाओं में शामिल हैं.

Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!

दानापुर से आरजेडी के उम्मीदवार और बाहुबली रीतलाल यादव को हराने वाले रामकृपाल यादव को भी मंत्री बनाया गया है. वे पहले केंद्र में नरेंद्र मोदी की पिछली सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. 2024 लोकसभा में मीसा भारती से हारने के बाद वे दानापुर से विधायक बने थे.

Bihar News : सम्राट vs विजय—सिर्फ 72 वोट का अंतर! ऐसा संयोग कभी देखा?

नीतीश कैबिनेट में कुल 26 मंत्री शामिल हैं, जिनमें 3 महिलाएं और 1 मुस्लिम चेहरा है. इस तरह महिला हिस्सेदारी 11% रही. धमदाहा की छह बार की विधायक लेसी सिंह को भी एक बार फिर मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.

Bihar News : इतिहास के पन्नों में नाम दर्ज, नीतीश कुमार 10वीं बार CM, 26 मंत्रियों का भव्य शपथ ग्रहण!

जदयू की ओर से पुराने सभी आठ मंत्रियों को फिर से मौका मिला है. वहीं चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी-आर से संजय कुमार पासवान और संजय सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. महुआ से विधायक बने संजय सिंह ने तेजप्रताप यादव को हराया था.

Bihar News : नीतीश कैबिनेट में 13 नए चेहरों को मंत्री बनने का मौका!

राजनीतिक अनुभव के लिहाज़ से भी यह कैबिनेट दिलचस्प है. सुपौल से नौवीं बार विधायक बने बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वे नीतीश के बेहद करीबी माने जाते हैं और अब तक कई अहम विभाग संभाल चुके हैं. बांकीपुर से लगातार पांच बार जीतते आए नितिन नवीन को भी फिर मंत्री बनाया गया है. वे पिछली सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे.

Bihar News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत और PM मोदी का खास गमछा अभिवादन!

शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मंत्री बने दीपक प्रकाश ने कहा कि उन्हें योग्यता के आधार पर मौका मिला है और इसे परिवारवाद से जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने कहा कि वे युवाओं और रोजगार के मुद्दे पर प्रभावी काम करेंगे.