Advertisement

कटिहार में NIA की बड़ी कार्रवाई, इकबाल गिरफ्तार

देशभर में चल रही NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी की गूंज अब कटिहार तक पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक सेमापुर थाना क्षेत्र के सुखासन गांव में एनआईए की टीम ने अचानक दबिश दी. आधिकारिक तौर पर अभी तक एजेंसी ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन गांव में हालात पूरी तरह गरमाए हुए हैं.

Parental Control V/S विश्वास का रिश्ता: Expert Advice से समझें

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सुखासन के रहने वाले इकबाल को एनआईए की टीम ने उनके ही घर से हिरासत में लिया है. यही नहीं एजेंसी ने इकबाल के घरवालों को एक लिखित नोटिस भी थमाया है. इस बात की पुष्टि उनके भाई वसिक, जो CSP संचालक हैं, ने की है. उन्होंने साफ कहा कि टीम सर्च वारंट के आधार पर घर में छापेमारी कर रही थी और उसके बाद इकबाल को अपने साथ ले गई.

25 निजी स्कूलों पर मनमाने शुल्क वसूली का आरोप, कार्रवाई के निर्देश

गांव वालों का कहना है कि सिर्फ इकबाल ही नहीं, बल्कि करीब आधा दर्जन घरों में छापेमारी अब भी जारी है. अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरा इलाका दहशत में है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. NIA की इस छापेमारी के पीछे की असली वजह क्या है, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट.