Advertisement

Motihari : नेपाल जेल ब्रेक: भारत-नेपाल सीमा से फरार 5 कैदी दबोचे गए!

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम सीमा सुरक्षा बल (SSB) के जवानों ने नेपाल से फरार पांच कैदियों को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार नेपाल के गौर स्थित जेल में मंगलवार को हुई हिंसा के दौरान कई कैदियों ने जेल तोड़कर भागने की कोशिश की. इसी दौरान पांच कैदी फरार होकर भारत की ओर बढ़ रहे थे.

Motihari : काठमांडू सेंट्रल जेल से फरार बांग्लादेशी कैदी रक्सौल में गिरफ्तार, 5 साल से था बंद!

एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गश्त तेज की और भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी रास्ते से प्रवेश कर रहे कैदियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए कैदियों में रवि यादव, राहुल यादव, सूरज कुमार राय, राम विनोद प्रसाद और विश्वनाथ यादव शामिल हैं. सभी कैदी नेपाल पुलिस की हिरासत से भागे थे और सीमा पार कर भारत में शरण लेने की फिराक में थे.

Bihar : नेपाल में तीसरे दिन भी हिंसा, प्रचंड की बेटी के घर से शव बरामद, सुप्रीम कोर्ट में आग, 25 हजार फाइलें खाक!

सीमा सुरक्षा बल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी कैदियों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद नेपाल पुलिस को सूचना दी. बताया जा रहा है कि जेल ब्रेक की घटना के बाद नेपाल प्रशासन ने फरार कैदियों की धर-पकड़ तेज कर दी है. वहीं, भारत की ओर घुसपैठ रोकने के लिए एसएसबी और स्थानीय पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है.

Bihar : नेपाल में हिंसा का असर: सीतामढ़ी बॉर्डर पर पकड़े गए 10 कैदी, बिहार सीमा सील; 10 हजार गाड़ियां फंसी!

यह घटना एक बार फिर भारत-नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को उजागर करती है. ग्रामीणों ने भी सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही तुरंत सूचना देने की अपील की है. पकड़े गए सभी कैदियों को आगे की कार्रवाई के लिए नेपाल प्रशासन को सौंपने की प्रक्रिया जारी है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.