Advertisement

Bihar News : बहू-बिटीया से संसद तक… और अब ‘पकड़ुआ मंत्री’? नेहा सिंह राठौर ने लगा दिया तड़का!

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने राजनीति पर तीखा तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार पर टिप्पणी की है. नेहा सिंह ने X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा—
बिहार में पकड़ुआ विवाह के बाद अब पकड़ुआ मंत्री बनाया जा रहा है.”

Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?

उनका यह बयान सीधे तौर पर उपेंद्र कुशवाहा के बेटे पर निशाना माना जा रहा है, जिन्हें मंत्री पद मिलने की चर्चा के बीच वह टिप्पणी सामने आई है. नेहा ने बिना नाम लिए सरकार की कार्यशैली और राजनीतिक नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए हैं.

Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 9 नए चेहरों की एंट्री!

पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर राजनीति गरमा गई है. समर्थकों ने नेहा के बयान को “साहसिक” कहा है, वहीं विरोधियों ने इसे “पब्लिसिटी स्टंट” बताया. कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि नेहा राजनीतिक पार्टियों पर व्यंग्य के नाम पर व्यक्तिगत और पारिवारिक मामलों को तूल दे रही हैं.

Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!

उधर, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के नेताओं ने कहा है कि नेहा सिंह राठौर अपने गीतों और बयानों के ज़रिए बिहार की राजनीति को लगातार भटकाने का काम कर रही हैं. उन्होंने दावा किया कि “योग्यता के आधार पर जो मंत्री बनेगा, उसे जनता जवाब देगी, X पोस्ट करने वालों को नहीं.”

Bihar News : संजय कुमार बने बिहार कैबिनेट के ‘सबसे गरीब’ मंत्री, जानिए कितनी है संपत्ति!

बयान के बाद अब राजनीतिक बहस गर्म है—
क्या यह टिप्पणी केवल व्यंग्य थी या किसी राजनीतिक विचारधारा के समर्थन में की गई?
क्या राठौर आने वाले दिनों में फिर किसी गीत के माध्यम से सरकार पर कटाक्ष करेंगी?

Bihar News : खान सर और नील नितिन मुकेश ने किया स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स का उद्घाटन!

जिस अंदाज़ में नेहा सिंह राठौर सवाल उठाती हैं, उससे साफ है कि यह राजनीतिक बहस इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं है.