बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालगंज जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर एनडीए ने क्लीन स्वीप कर लिया. जिले में एनडीए समर्थकों में जीत का उत्साह चरम पर है और जिले की राजनीतिक तस्वीर एनडीए के पक्ष में पूरी तरह पलट गई है.
भोरे विधानसभा सीट से विजयी जदयू प्रत्याशी सुनील कुमार ने कहा, “मैं भोरे और पूरे गोपालगंज की जनता का हृदय से धन्यवाद देता हूँ. नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड वापसी हुई है. सबसे खुशी की बात यह है कि जिले की सभी 6 सीटों पर एनडीए को जनता का आशीर्वाद मिला है.”
हथुआ विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले जदयू उम्मीदवार रामसेवक सिंह ने कहा, “मैं हथुआ व पूरे जिले की जनता का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने भारी मतों से हमें जिताया. एनडीए में कहीं कोई घचपच नहीं होती. इसके विपरीत, महागठबंधन ने तो नामांकन के दिन तक टिकट बांटने में उठापटक की. एनडीए गठबंधन में कभी कोई गड़बड़ी नहीं होती और यही इसकी ताकत है.”
Bihar Election : लालू यादव के भेष में JDU समर्थक, तीर से तोड़ी लालटेन!
मतगणना पूरी होते ही जिले भर में एनडीए समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और जश्न के साथ जीत का स्वागत किया. ये परिणाम गोपालगंज में एनडीए के लिए ऐतिहासिक माने जा रहे हैं और जिले की राजनीतिक धारा को पूरी तरह बदल देने वाले हैं.
Bihar Election : गयाजी के इमामगंज से दीपा मांझी ने 25,856 वोटों से दर्ज की जीत!
इस क्लीन स्वीप से यह स्पष्ट हुआ कि जनता ने एनडीए और जदयू के नेतृत्व में विकास, स्थिरता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवारों की सक्रिय जनसंपर्क रणनीति और पार्टी संगठन की मजबूती ने निर्णायक भूमिका निभाई.
Bihar Election : झाझा से दामोदर रावत और सिकंदरा से प्रफुल्ल मांझी ने दर्ज की शानदार जीत!
गोपालगंज जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों—भोरे, हथुआ और अन्य चार सीटों—पर एनडीए की जीत ने यह भी दिखाया कि गठबंधन की लोकप्रियता और जनता का भरोसा दोनों चरम पर हैं. इस ऐतिहासिक सफलता के बाद, एनडीए को आगामी विधानसभा सत्र में जिले में मजबूत राजनीतिक पकड़ मिलेगी.

























