नालंदा जिला के राजगीर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक निजी मैरिज हॉल में एनडीए घटक दलों की चिंतन बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक कौशल किशोर के कामकाज पर कड़ा असंतोष जताया.
Politics : तेजप्रताप यादव की तबियत बिगड़ी, जनसभा में नहीं शामिल, मायूस हुए कार्यकर्ता!
नेताओं ने आरोप लगाया कि विधायक ने पिछले पाँच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए कोई ठोस काम नहीं किया. उन्होंने न तो आम जनता से संवाद बनाए रखा और न ही कार्यकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना. नेताओं के अनुसार, विधायक कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित रह गए, जिसके कारण आम जनता में गहरा आक्रोश है.
Muzaffarpur : नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में झड़प… मची अफरा-तफरी!
बैठक में यह भी कहा गया कि यदि पार्टी नेतृत्व किसी साधारण कार्यकर्ता को भी प्रत्याशी बनाता है तो सभी कार्यकर्ता तन-मन-धन से उसका समर्थन करेंगे. लेकिन यदि दोबारा कौशल किशोर को टिकट दिया गया तो राजगीर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की हार तय है.
Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!
बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस असंतोष की जानकारी प्रदेश नेतृत्व को दी जाएगी और टिकट बदलने की मांग को मजबूती से रखा जाएगा.
रिपोर्ट: वीरेंद्र कुमार, नालंदा.