Advertisement

Bihar Election : बिहार में NDA की बंपर जीत: BJP बनी नंबर-1 पार्टी, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमटा – जानें 5 बड़े कारण!

बिहार चुनाव 2025 में NDA ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए महागठबंधन को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी ने 101 सीटों पर चुनाव लड़कर 91 सीटें जीतीं, यानी लगभग 90% का स्ट्राइक रेट. यह प्रदर्शन पहली बार बिहार में बीजेपी को बड़े भाई की भूमिका में लाता है. वहीं जेडीयू 83 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही. शाम तक आए रुझानों में NDA 202 सीटों पर आगे रहा, जो पिछली बार से 77 अधिक है. इसके विपरीत महागठबंधन 110 से घटकर सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया.

Bihar Election : श्वेता गुप्ता की रिकॉर्ड जीत, शिवहर को पहली महिला MLA मिली!

NDA ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के 12 परंपरागत गढ़ों में से 5 पर इस बार कब्जा कर लिया. महागठबंधन की जीती हुई 85 सीटें NDA के पाले में चली गईं. बिहार की चुनावी राजनीति में यह बेहद बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

Bihar Election : NDA के 28 मंत्री विजयी, दोनों डिप्टी CM ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, चकाई से सुमित सिंह हारे!

NDA की इस बंपर जीत के पीछे कई अहम फैक्टर रहे. सबसे बड़ा कारण महिलाओं का NDA के प्रति झुकाव रहा. नीतीश सरकार की महिला रोजगार योजना के तहत 1.21 करोड़ महिलाओं के खाते में चुनाव से पहले 10 हजार रुपए की पहली किस्त डाली गई. इसका सीधा फायदा NDA को मिला और सर्वे के मुताबिक लगभग 48% महिलाओं ने गठबंधन के पक्ष में वोट किया.

Bihar Election : समस्तीपुर जिले की 10 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित, जदयू–भाजपा का दबदबा, राजद और वामदलों ने भी दिखाई मजबूती!

2020 के चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी ने JDU को भारी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इस बार NDA में लौटने के बाद चिराग ने न सिर्फ अपनी पार्टी की मजबूत वापसी की बल्कि JDU को भी फायदा दिया. पिछली बार चिराग फैक्टर की वजह से JDU की हारी 34 सीटों में से 21 सीटों पर इस बार वापसी हुई है.

Bihar Election : अरवल जिले में एनडीए की प्रचंड जीत, अरवल और कुर्था दोनों सीटें कब्जे में, मनोज शर्मा और पप्पू वर्मा विजयी!

इस चुनाव में जंगलराज का नैरेटिव भी NDA के पक्ष में गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा नेताओं ने लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाते हुए सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को बड़ा मुद्दा बनाया. वहीं महागठबंधन SIR और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर जनता को जोड़ने में असफल रहा.

Bihar Election : मेरी मां और बहन के वोट भी बीजेपी को ट्रांसफर! पुष्पम प्रिया का चौंकाने वाला आरोप!

महागठबंधन की सबसे बड़ी कमजोरी सीट शेयरिंग को लेकर अंतहीन खींचतान रही. कई दिनों तक स्पष्ट रूप से सीटों की घोषणा नहीं होने से भ्रम की स्थिति बनी रही और आठ सीटों पर तो महागठबंधन के अपने ही उम्मीदवार आमने-सामने लड़ते दिखे. दूसरी ओर NDA ने समय पर सीटों का ऐलान कर अपने भीतर की नाराजगियों को पहले ही सुलझा लिया.

Bihar Election : बिहार चुनाव की जीत का जश्न दिल्ली में, पीएम मोदी ने गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं को अभिवादन किया!

प्रचार में भी NDA बहुत आगे रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने 14 रैलियां और एक रोड शो किया. अमित शाह, कई मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और भोजपुरी स्टार लगातार चुनाव प्रचार में उतरे रहे. दूसरी ओर RJD के पास तेजस्वी यादव अकेले बड़े चेहरे के रूप में दिखाई दिए.

Bihar Election : तेजप्रताप का पोस्ट, ‘तेजस्वी फेलस्वी हो गया, NDA की एकता ने जिताया’!

कुल मिलाकर इस चुनाव ने साफ कर दिया कि बिहार की जनता ने विकास, स्थिरता और नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए NDA को भारी बहुमत दिया है और महागठबंधन को बड़े पैमाने पर खारिज कर दिया है.