नवादा के कादिरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई. पाचंबा गांव के पास राजद नेता और मुखिया पति अवधेश महतो की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने लगभग 10 राउंड फायरिंग की. फायरिंग में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत यह रही कि उस समय अवधेश महतो गाड़ी में मौजूद नहीं थे, जिससे उनकी जान बच गई.
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. अवधेश महतो ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ कादिरगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और 10 दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो नवादा में चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा.
रविवार को पचोहिया गांव में ग्रामीणों की एक आपात बैठक हुई, जिसमें राजद प्रत्याशी और पूर्व विधायक कौशल यादव भी शामिल हुए. बैठक में अवधेश महतो ने आरोप लगाया कि यह हमला एनडीए नेताओं द्वारा करवाया गया है. उन्होंने कहा —
“अगर चुनाव के दौरान मेरी जान जाती है, तो इसके पीछे एनडीए नेताओं का ही हाथ होगा.”
Bihar : पटना में इंसानियत जगी — जिम के गेट पर लटकी मिली नवजात, जिम ऑनर बोले ‘मेरे घर एंजल आई है’
कौशल यादव ने कहा कि अवधेश महतो की गाड़ी पर करीब 10 गोलियां दागी गईं. अगर वे अंदर होते, तो बड़ी घटना हो सकती थी. उन्होंने बताया कि अवधेश महतो, गोविंदपुर की प्रत्याशी पूर्णिमा यादव के करीबी कार्यकर्ता और कुशवाहा समाज के प्रभावशाली नेता हैं.
राजद नेता की गाड़ी पर 10 राउंड फायरिंग… लेकिन किस्मत से बच गई जानBihar Election : जब तेजस्वी यादव का बर्थडे बना पटना का त्योहार — कोई JCB पर चढ़ा, तो कोई 36 किलो लड्डू लेकर पहुंच गया!
घटना की पुष्टि करते हुए DSP हुलास कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है और गाड़ी थाने में लाकर जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि गोलीबारी के पीछे के कारण और आरोपियों की पहचान के लिए सघन जांच जारी है.

























