मुजफ्फरपुर जिले के बदनाम इलाकों में शुमार चतुर्भुज स्थान में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक एक मासूम बच्ची को बेचने के इरादे से वहां पहुंचा. बताया जा रहा है कि युवक बच्ची को लेकर इलाके की एक नर्तकी के घर पहुंचा और उसे रखने के लिए कहने लगा. नर्तकी को उसकी बातों पर शक हुआ, जिसके बाद उसने आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी जानकारी दी.
Bihar Election : लड्डू से तौला, रथ पर बैठाया… बेतिया में जन सुराज प्रत्याशी बना जनता का हीरो!
देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने युवक को पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Bihar Election : प्लास्टिक ने रोक ली उड़ान, चिराग बोले— बिहार का सिस्टम भी कुछ ऐसा ही है!
स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में खुद को दरभंगा जिले का रहने वाला बताया और कहा कि बच्ची उसे कहीं रास्ते में मिली थी. हालांकि, लोगों को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को बुला लिया.
Bihar Election : CCTV पर कागज, होटल में मुलाकात… आखिर गृहमंत्री छिप क्या रहे हैं?
इस घटना पर नर्तकी शालू ने कहा, “हम बदनाम जरूर हैं लेकिन खराब नहीं. जब हमने देखा कि बच्ची के साथ कुछ गलत होने वाला है तो हमने उसे बचाया और आरोपी को पुलिस को सौंपा.” उन्होंने समाज से अपील की कि “लोग अपने बच्चों का ध्यान रखें, उन्हें सुरक्षित रखें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर बनाए रखें.”
Bihar Election : पटना में स्मृति ईरानी ने लगाया गोलगप्पे का ठेला, लोगों से की दिल जीतने वाली बातचीत!
स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों से समाज की आंखें खुलनी चाहिए. अपराधी अब छोटे बच्चों को भी निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने कहा कि बच्ची को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उसकी पहचान तथा परिजनों का पता लगाया जा रहा है.
यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि इंसानियत किसी भी जगह या पेशे से बंधी नहीं होती. जिस मोहल्ले को समाज “बदनाम” कहता है, वहीं की महिलाओं ने आज एक मासूम की जिंदगी बचा ली.

























