मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह चलती ट्रेन से उतरते समय दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बहनें बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत थीं. बड़ी बहन रुचि साह केनरा बैंक में और छोटी बहन स्वाति/सुरुचि साह एसबीआई में कार्यरत थीं.
Bihar : सीतामढ़ी में कुख्यातों का काउंटडाउन शुरू…₹25-25 हजार का इनाम!
सूचना के अनुसार दोनों बहनें पटना से मुजफ्फरपुर ड्यूटी के लिए इंटरसिटी ट्रेन से आ रही थीं. जैसे ही ट्रेन भगवानपुर ओवरब्रिज के पास धीमी हुई, बड़ी बहन उतरने की कोशिश में फंस गई. उसे बचाने के दौरान छोटी बहन भी गिरी और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
Politics : रैली पर तंज, चारा पर वार—तेजस्वी और गिरिराज में भिड़ंत!
हादसे के बाद बड़ी बहन का फोन पुलिस के हाथ लगा. फोन पर पति का कॉल आने से दोनों बहनों की पहचान हुई. बड़ी बहन रुचि की शादी फरवरी 2025 में मधुबनी निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी, जो डिफेंस सर्विस में कार्यरत हैं. छोटी बहन अविवाहित थी.
Motihari : खुशियों के त्योहार पर मातम – गंडक नदी ने निगल ली तीन बच्चियों की जान!
घटनास्थल पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद रहे. जीआरपी और सदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से बैंक आई कार्ड और अन्य सामान भी बरामद हुए. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हादसा ट्रेन से गिरने के कारण हुआ या ट्रेन की चपेट में आने से.
Bihar : शिक्षा विभाग या धांधली विभाग? एक नाम पर दो-दो शिक्षिकाएं!
यह हादसा इलाके में सदमे का कारण बना है. दोनों बहनों के करियर और व्यक्तिगत जीवन की खुशियाँ अचानक ही छिन गईं.