Advertisement

Muzaffarpur : नाश्ते को लेकर कार्यकर्ताओं में झड़प… मची अफरा-तफरी!

मुजफ्फरपुर जिला के बरूराज विधानसभा क्षेत्र के फुलवरिया चौक के पास रविवार को जन सुराज द्वारा आयोजित बिहार बदलाव सभा में हंगामा खड़ा हो गया. कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और शांति से हुई, लेकिन सभा समाप्ति के बाद नाश्ता लेने को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच विवाद पैदा हो गया.

Politics : पीके पर फूटा संजय जायसवाल का गुस्सा, कहा – अंडरवियर तक उतार दूंगा!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले हल्की कहासुनी हुई, लेकिन इसके बाद कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की करने लगे. झड़प का एक और खौफनाक दृश्य तब सामने आया जब एक युवक ने हेलमेट उठाकर दूसरे युवक पर वार करने की कोशिश की. यह देखकर सभा स्थल पर मौजूद लोग घबरा गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

Politics : हिंदुओं को अब शास्त्र और शस्त्र के साथ जागना होगा – गिरिराज सिंह!

स्थिति बेकाबू होती देख आयोजन समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को अलग कर माहौल को शांत कराया. अफरा-तफरी के दौरान कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए, जिससे सभा का माहौल पूरी तरह प्रभावित हुआ.

Politics : 20 सीट दो वरना 100 पर अकेले लड़ेंगे – मांझी का अल्टीमेटम!

स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि जनता बदलाव की उम्मीद लेकर ऐसे कार्यक्रमों में आती है, लेकिन इस तरह की झड़पों से पार्टी की छवि कमजोर होती है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसे आयोजनों में बेहतर अनुशासन और प्रबंधन किया जाएगा ताकि सभा का उद्देश्य प्रभावित न हो.

रिपोर्ट: आनंद सागर, मुजफ्फरपुर.