Advertisement

Munger : सुरक्षा के बीच हुआ रोड शो, जनता ने दिखाया जबरदस्त उत्साह!

मुंगेर : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान विपक्षी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की रोड शो दूसरे दिन भी जारी रहा. यह यात्रा का आगाज़ सफियाबाद से हुआ और यह घोरघट तक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान जनता और कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे लेकर स्वागत किया. जगह-जगह ढोल-नगाड़े, फूल माला और नारेबाजी से रोड शो को जोरदार स्वागत मिला.

Motihari : मोतिहारी गैंगवार: दो अपराधी ढेर, सनोवर खान फरार!

राहुल गांधी के साथ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री मुकेश साहनी, और दीपांकर भट्टाचार्य भी शामिल रहे. यात्रा के दौरान उन्होंने खानकाह रहमानी में मौलाना अमीर ए शरीयत फैसल अहमद रहमानी से मुलाकात की. इसके बाद रोड शो चंदनबाग, सोझी गंगा घाट, भगत सिंह चौक, आरडी एंड डी जे कॉलेज, भगत चौकी बरियारपुर, घोरघट और भागलपुर जिला की सीमा तक पहुँचेगा.

Sheohar : खेल और गर्व का संगम – हॉकी ट्रॉफी पहुँची शिवहर!

यात्रा के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात किए गए. यात्रा में जगह-जगह कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने फूल-मालाओं और झंडों के साथ नेताओं का स्वागत किया.

Bihar : गया का पितृपक्ष मेला अब डिजिटल – एक क्लिक और हो जाएगा पिंडदान!

राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वोट की चोरी से सावधान रहें. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार गरीब के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है. युवाओं की बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों को यहीं रोजगार मिलना चाहिए. उन्होंने नीतीश सरकार को अपराध और बेरोजगारी में पूरी तरह विफल बताया.

Jamui : सांप काटने पर डॉक्टर की जगह तांत्रिक की एंट्री!

तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वोट बचाना है, यही अपनी रक्षा है. चोरों को गद्दी से उठाकर फेंकना होगा. उन्होंने बिहार में सरकार की विफलता और भाजपा के इशारों पर काम करने की बात कही.

मिथुन कुमार – मुंगेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *