मुंगेर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुंगेर की धरती से विकास की बड़ी सौगात दी. जमालपुर स्थित बियारडा की 15 एकड़ जमीन पर 250 करोड़ की लागत से नेशनल डेयरी बोर्ड की सहायक शाखा मदर डेयरी की नींव डालते हुए उन्होंने मुंगेर और आसपास के जिलों के लिए कुल 12 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले पांच वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाए.
Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!
सीएम नीतीश ने दावा किया कि अब तक उनकी सरकार ने 50 लाख लोगों को नौकरी और रोजगार दिया है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने बिहार के विकास के लिए कोई काम नहीं किया, लेकिन एनडीए सरकार में राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री व सांसद मुंगेर राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि मदर डेयरी प्लांट के शुरू होने से न केवल मुंगेर बल्कि आसपास के जिलों का भी विकास होगा. इस यूनिट से 250 लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा. गांव-गांव से दूध संग्रह किया जाएगा और इसके लिए चिलिंग प्लांट लगाए जाएंगे. अभी एक लाख लीटर दूध संग्रह की क्षमता है, जिसे आने वाले समय में बढ़ाकर दो लाख लीटर किया जाएगा. साथ ही, पैकेट वाला दूध मिलने से कुपोषित बच्चों को पोषण भी मिलेगा.
Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह मुंगेर को 12 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है, वह ऐतिहासिक है. उन्होंने बताया कि गंगा पथ से लेकर हल्दिया एक्सप्रेस वे जैसी बड़ी परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है. बिहार बदल रहा है और समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. आने वाले समय में यहां कोका-कोला जैसी कई फैक्ट्रियां भी लग सकती हैं.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और पुल निर्माण से लेकर बिजली व पर्यटन तक हर क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में विवाह भवन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को 10 हजार रुपए की मदद दी जा रही है और जो महिला अच्छा काम करेंगी उन्हें 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
सीएम ने यह भी कहा कि राज्य को बिजली कटौती से मुक्त कर दिया गया है और अब सोलर सिस्टम लगाने की योजना पर काम हो रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.

Politics : पशुपति पारस बोले- ‘चिराग पासवान मुख्यमंत्री बने तो परिवार के लिए गर्व की बात!
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पहले मुंगेर और बिहार की स्थिति खराब थी, लेकिन अब राज्य में कानून का राज कायम हुआ है. उन्होंने कहा कि आज मुंगेर में रिंग रोड का निर्माण, ऋषिकुंड का जीर्णोद्धार, कष्टहरणी घाट का सौंदर्यीकरण और योग विद्यालय जैसी परियोजनाओं पर काम चल रहा है.
Politics : तेज प्रताप ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- ‘भारत से मन ऊब गया होगा’!
मुंगेर से शुरू हुई यह सौगात न केवल जिले बल्कि पूरे बिहार में विकास और रोजगार की नई संभावनाओं को जन्म देती है. मुख्यमंत्री की घोषणाओं से जहां युवाओं में रोजगार की उम्मीद जगी है, वहीं बुनियादी ढांचे की मजबूती से प्रदेश में समृद्धि की राह और मजबूत होने की संभावना है.