मुंगेर: जिले के तारापुर थाना क्षेत्र के महपुर गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. यहां महज चार महीने पहले दुल्हन बनी मौसमी देवी ने अपने मायके में फांसी लगाकर जान दे दी. घरवालों को जब तक पता चला, सब खत्म हो चुका था. सूचना मिलते ही तारापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया.
Munger : गंगा का कहर… आंसुओं संग उजड़ रही पीढ़ियों की मेहनत!
मृतका की शादी 4 मई 2025 को लौना निवासी अजय कुमार तांती से धूमधाम से हुई थी. परिवार ने दहेज में करीब पांच लाख रुपये भी दिए थे. शुरू के कुछ दिन सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन धीरे-धीरे रिश्तों में दरार आने लगी. परिजनों का आरोप है कि अजय का संबंध सुल्तानगंज की एक महिला से था, जो रिश्ते में मौसी लगती है और उसके चार बच्चे हैं. इस राज़ के सामने आने के बाद मौसमी और अजय के बीच लगातार विवाद होने लगा.
Bihar : 4.7 लाख उम्मीदवार, सिर्फ 1298 सीटें – कौन बनेगा अफसर?
परिजनों ने बताया कि अजय अक्सर मौसमी से कहता था—“तुम मुझे पसंद नहीं हो, मर जाओ.” इस मानसिक प्रताड़ना ने मौसमी को तोड़ दिया. तीज पर्व पर वह मायके आई थी और दशहरा पूजा के बाद ससुराल लौटने वाली थी. लेकिन सोमवार को पति से मोबाइल पर गाली-गलौज झेलने के बाद उसने क्षणिक आक्रोश में घर की छत पर फांसी लगाकर जान दे दी.
Politics : वोट चोरी पर राहुल का बम, FIR पर तेजस्वी का वार – बीजेपी पर दोहरा प्रहार!
मां बबीता देवी ने रोते हुए कहा—“बेटी ने अपने सपनों का घर बसाया था, लेकिन पति की बेवफाई ने सब छीन लिया.” वहीं पिता जितेंद्र तांती ने आंसू भरी आंखों से कहा—“हमने बेटी की शादी धूमधाम से की थी, पर बदले में उसे सिर्फ दर्द और धोखा मिला.”
Nalanda : 20 साल से सड़क गायब… इस बार विधायक भी होंगे गायब!
घटना के बाद मृतका के ससुराल पक्ष का कोई सदस्य मायके नहीं पहुंचा. तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Politics : मताधिकार रैली: शेखपुरा से पटना तक उत्साह का महासैलाब!
यह घटना सिर्फ एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि उन तमाम बेटियों की व्यथा है, जो बेवफाई और प्रताड़ना का बोझ सहने पर मजबूर होती हैं.
रिपोर्ट: मिथुन कुमार, मुंगेर.