Advertisement

Politics : वोटर अधिकार यात्रा या हॉट ड्रामा शो? मुंगेर में राहुल-तेजस्वी विरुद्ध हाय-हाय नारे!

मुंगेर: मुंगेर जिले के सीमावर्ती घोरघट में 12 फिट ऊंची डॉ. भीमराव अंबेडकर की नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण शुक्रवार को होना था.यह जिम्मेदारी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की थी. लेकिन प्रतिमा और शिलापट्ट पर फूल सजते ही, दोनों नेता सीधे भागलपुर के लिए निकल गए.

Munger : सुरक्षा के बीच हुआ रोड शो, जनता ने दिखाया जबरदस्त उत्साह!

प्रतिमा के अनावरण और पुष्प अर्पित न होने से स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया. घटनास्थल का माहौल बिगड़ता देख, यात्रा में गुजर रहे पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने स्वयं प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद वह भी वोटर अधिकार यात्रा के काफिले के साथ आगे बढ़ गए.

Politics : गयाजी में मोदी बोले – कांग्रेस और RJD घुसपैठियों के साथ खड़े!

स्थानीय लोगों ने बताया कि पुष्प अर्पित न करने और प्रतिमा का अनावरण न होने से विरोध जताया गया. इस दौरान वोटर अधिकार यात्रा चंदन बाग से शुरू होकर सोझी गंगा घाट, बेलन बाजार, भगत सिंह चौक, बांक मोड़ होते हुए बरियारपुर, कल्याणपुर और घोरघट तक पहुंची.घोरघट में जेसीबी से पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया.

Politics : नीतीश का पिंडदान और मोदी का विकास – विपक्ष बोले: ये क्या तमाशा है!

इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जनता से मुलाकात की और लोगों से अपने मताधिकार के प्रति सजग रहने का आह्वान किया. घोरघट की घटना से स्पष्ट हुआ कि स्थानीय अपेक्षाओं और नेताओं की योजनाओं के बीच असहमति और गुस्सा देखने को मिला.

मिथुन कुमार – मुंगेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *