मोतिहारी में शुक्रवार सुबह वीआईपी पार्टी के नेता कामेश्वर सहनी (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है. सुबह लगभग 6 बजे कामेश्वर सहनी घर के पास हैंडपंप पर हाथ-पैर धो रहे थे, तभी दो मोटरसाइकिलों पर सवार बदमाश वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. कुल 10 राउंड गोलीबारी की गई, जिसमें 5 गोलियां कामेश्वर सहनी को लगीं. चार गोलियां सिर में और एक गोली सीने में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
Bihar News : संजय कुमार बने बिहार कैबिनेट के ‘सबसे गरीब’ मंत्री, जानिए कितनी है संपत्ति!
कामेश्वर सहनी वीआईपी पार्टी के रक्सौल संगठन के जिला प्रभारी थे. हत्या के बाद गांव तथा आसपास के इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए. पार्टी नेताओं ने इसे संगठन के लिए बड़ी क्षति बताया है. वीआईपी जिला अध्यक्ष अशोक सहनी ने कहा कि कामेश्वर सहनी एक सक्रिय और कर्मठ नेता थे और पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे.
Bihar News : खान सर और नील नितिन मुकेश ने किया स्टार्ज ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स का उद्घाटन!
मृतक के भांजे दिलीप कुमार ने बताया कि कामेश्वर सहनी का किसी से सीधा विवाद नहीं था, लेकिन चुनावी रंजिश के कारण उनकी हत्या की गई है. उन्होंने पुलिस से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
Bihar News : लखीसराय के कबड्डी खिलाड़ियों ने पूरे बिहार में मचा दिया धमाल!
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद रक्सौल डीएसपी मनीष आनंद भी तिनकोनी गांव पहुंचे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सबूत जुटाने के लिए एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है. डीएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दो संदिग्धों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कामेश्वर सहनी पर पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और क्षेत्र में कुछ पुरानी रंजिशें भी मौजूद थीं. इसी कारण पुलिस पुराने विवाद, व्यक्तिगत शत्रुता और राजनीतिक कारण — सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
परिवार के लोगों ने कहा कि हत्या की वजह चाहे जो भी हो, अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

























