मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में एक डीलर की हत्या करने आए दो सुपारी किलर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं, दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़े गए अपराधियों की ग्रामीणों ने पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना देकर उन्हें थाना के हवाले किया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
Vaishali : हाजीपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, परिवार ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया!
घटना मोतिहारी के नवादा गांव की है. जानकारी के अनुसार, रात में राशन डीलर प्रवीण कुमार सिंह के घर के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और घर का पता पूछते रहे. ग्रामीणों ने शंका होने पर दोनों बाइक सवारों को रोक कर पूछताछ शुरू की. इसी बीच दूसरी बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गए.
Bhagalpur : शिक्षा का मंदिर बना अखाड़ा… लालू यादव के गाली-गलौज के बाद TMBU में भड़की हिंसा?
जब पकड़े गए अपराधियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुआ. आरोपियों ने बताया कि उन्हें किसी अनजान व्यक्ति ने डीलर को गोली मारने के लिए 40 हज़ार रुपये दिए थे. ग्रामीणों ने दोनों को जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले किया.
Lakhisarai : चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, जनता को मिल रहे नए वादों के पैकेज!
पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अशोक साह ने पुष्टि की कि दोनों अपराधियों को पकड़ा गया और उनके पास से हथियार बरामद हुआ है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
