Advertisement

Motihari : मौत पर बबाल… डेढ़ लाख की डिमांड पर डॉक्टर ने बंद की लाइफलाइन?

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र स्थित सनराइज हॉस्पिटल में रविवार को उस समय हंगामा हो गया जब सड़क दुर्घटना में घायल 22 वर्षीय बब्लू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजुराहा गांव का रहने वाला था.

Gopalganj : दुर्गा पूजा की रात गूंजा चीख-पुकार… चाकू से गोदकर कर दी युवक की हत्या!

जानकारी के अनुसार बब्लू अपने छह दोस्तों के साथ इलेक्ट्रिक टेंपू से घूमने निकला था. बंजरिया थाना क्षेत्र के सिंघिया गुमटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपू को टक्कर मार दी. हादसे में बब्लू समेत उसके साथी छोटू कुमार, प्रियांशु कुमार, सोनू कुमार, विक्की कुमार और छोटू प्रसाद घायल हो गए. पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बब्लू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मोतिहारी के छतौनी स्थित सनराइज हॉस्पिटल रेफर किया गया.

Chhapra : सारण पुलिस ने पांच लूट के कांडों का किया खुलासा, चार अपराधी गिरफ्तार!

इलाज के दौरान बब्लू की मौत हो गई. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही और रुपये मांगने का आरोप लगाया. परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी और बकाया रकम को लेकर ऑक्सीजन और दवा बंद कर दी, जिसके कारण बब्लू की जान चली गई.

Vaishali : “आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार!

गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, शव को सड़क पर रखकर आगजनी की और छतौनी बाइपास सड़क को जाम कर दिया. इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.

Nalanda : पट खुलते ही मां दुर्गा के दरबार में उमड़ा जनसैलाब… देखिए रहुई का अद्भुत नज़ारा!

सूचना पाकर छतौनी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस ने परिजनों को शांत कराने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.