Advertisement

Bihar News : मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, दो देशों की नागरिकता वाले धीरज तिवारी को दबोचा!

मोतिहारी में रविवार सुबह करीब 4:30 बजे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई साइबर फ्रॉड, नकली नोट (Fake Currency) और हवाला नेटवर्क से जुड़े एक बड़े रैकेट की जांच के तहत की गई. NIA की 10 सदस्यीय टीम के साथ स्थानीय पुलिस और एसएसपी संतोष सिंह भी मौजूद थे.

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

पहली रेड चकिया थाना क्षेत्र के कोयला बेलवा गांव स्थित दिवंगत नारायण पाठक के घर पर हुई. जांच में सामने आया कि नारायण पाठक की बेटी प्रियंका, जिसकी 2018 में हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी, उसके बैंक खाते से मौत के बाद भी करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ. NIA ने इस मामले में प्रियंका के पति धीरज तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bihar News : कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सबसे हाई-अलर्ट सत्र!

धीरज तिवारी नेपाल का रहने वाला है और दुबई में काम करता है. उसके पास भारत और नेपाल दोनों की नागरिकता है. वह पिछले एक सप्ताह से अपने ससुराल में ही रुका हुआ था, जहां से NIA ने उसे हिरासत में लिया. टीम ने घर की पूरी तलाशी ली और परिवार के मोबाइल फोन जब्त कर लिए.

Bihar News : गोपालगंज में दो सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस, एक निलंबित!

दूसरी ओर, आदापुर थाना क्षेत्र में दो जगह NIA की छापेमारी हुई. अररा गांव में रुदल पासवान के घर पुलिस और रक्सौल डीएसपी के साथ तलाशी ली गई. वहीं, बद्री साहनी के घर उसके दामाद जितेंद्र साहनी की तलाश की गई, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही जितेंद्र फरार हो गया.

Bihar News : बिहार कांग्रेस की 1 दिसंबर को बैठक, 14 दिसंबर को वोट चोरी रैली की तैयारी!

पूरा मामला फर्जी खातों, हवाला रूट और फेक करेंसी नेटवर्क से जुड़ा बताया जा रहा है. NIA पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं.