मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला इन दिनों शिवभक्ति में सराबोर है. अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर लाखों कांवरियों ने जलाभिषेक किया. “बोल बम” के जयकारों से पूरा जिला शिवमय हो उठा. श्रद्धा और भक्ति से भरे इस माहौल में सेवा और आस्था के अनोखे दृश्य देखने को मिले.
Lakhisarai : मेडल, ट्रॉफी और नकद इनाम… बालिका कबड्डी में चमका लखीसराय का नाम!
कांवरियों की सेवा में पूरा शहर सड़क पर उतर आया. महिलाएं अपने आंचल कांवरिया पथ पर बिछाकर भक्ति का अनूठा संदेश देती नजर आईं. हर उम्र के लोग—बच्चे, युवा और बुजुर्ग—सड़क से गुजर रहे कांवरियों की सेवा में जुटे रहे.
Jamui : महिला सम्मान के नाम पर बुला बंद… महिला का ही हुआ अपमान!
कांवरियों ने शिवहर जिले के बेलवाघाट से जल उठाया और करीब 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर अरेराज पहुंचे. यहां बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव के लिंग पर जलाभिषेक करने के लिए जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अर्घा की व्यवस्था की.
Politics : नीतीश कुमार का विवादित बयान, 2005 से पहले बिहार में विकास कहां था?
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहे. मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में भी सुरक्षा का कड़ा घेरा रहा.
जमुई: साहेब, आपकी चुप्पी का राज क्या है? बालू माफियाओं का आतंक बरकरार
अरेराज महंथ महामंडलेश्वर रविशंकर गिरि ने बताया कि “श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर का पट रात 12:30 बजे खोला जाएगा, ताकि सभी भक्त आसानी से बाबा का जलाभिषेक कर सकें.”
राजगीर पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री, नवनिर्मित भूटानी मंदिर का किया उद्घाटन
इस पूरे आयोजन ने पूर्वी चंपारण को भक्तिमय बना दिया है. लाखों कांवरियों की उपस्थिति, प्रशासनिक व्यवस्था और आस्था का संगम मिलकर अरेराज को एक अद्भुत धार्मिक माहौल में तब्दील कर रहा है.
रिपोर्ट: ब्रजेश झा, मोतिहारी.