Advertisement

Bihar Election : गोली लगी… लेकिन मौत गोली से नहीं हुई! डॉक्टर की रिपोर्ट ने बदल दी मोकामा हत्याकांड की कहानी!

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में हुई RJD नेता दुलारचंद यादव की हत्या ने पूरे प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है. चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बिहार के डीजीपी विनय कुमार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. वहीं 28 घंटे बाद शनिवार को दुलारचंद यादव का अंतिम संस्कार उमानाथ घाट पर पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया.

Arrah में डबल मर्डर: Father और Son की सड़क किनारे गोली मारकर हत्या!

अंतिम यात्रा के दौरान समर्थक ‘दुलारचंद अमर रहें’ के नारे लगाते रहे. शव यात्रा में आगे-पीछे हथियारों से लैस पुलिस बल मौजूद था. परिजनों और ग्रामीणों में इस हत्या को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला. इससे पहले दो घंटे तक चले पोस्टमॉर्टम के दौरान अस्पताल परिसर में समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

80 के दशक का दुलारचंद यादव की तस्वीर

श्रवण कुमार का Tejashwi पर तीखा वार, पहले अपना गिरेबान देखें!

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि दुलारचंद यादव को पैर में गोली लगी थी जो आर-पार निकल गई, लेकिन मौत गोली से नहीं हुई. उनके शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जिससे साफ है कि मौत की कोई दूसरी वजह रही होगी.

Bihar Election : कांग्रेस के पास ना नीति, ना नियत, ना नेतृत्व, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी का राहुल-तेजस्वी यादव पर हमला!

घटना गुरुवार दोपहर की है जब दुलारचंद यादव जनसुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले थे. बसावनचक के पास काफिले पर हमला किया गया, जिसमें दुलारचंद को गोली लगी और बाद में उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई. दुलारचंद के पोते रविरंजन के बयान पर भदौर थाने में बाहुबली अनंत सिंह, उनके दो भतीजे रणवीर और कर्मवीर सहित कई अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है.

अंतिम संस्कार में समर्थकों की भीड़

Bihar Election : बिहार चुनाव में सोशल मीडिया पर सियासी संग्राम, EOU ने BJP, RJD और कांग्रेस पर दर्ज की FIR!

बताया जाता है कि दो दिन पहले दुलारचंद ने मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से राजद प्रत्याशी नीलम देवी पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद दोनों गुटों में तनाव बढ़ गया था. हत्या के बाद अनंत सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यह सब सूरजभान सिंह का किया-धरा है, जबकि सूरजभान सिंह और उनकी पत्नी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

Bihar Election : राजद में बगावत तेज — टिकट न मिलने पर नेताओं का पलायन, तीन दिन में 37 नेता निकाले गए!

इस हत्याकांड के बाद मोकामा और आसपास के इलाके में माहौल तनावपूर्ण है. बाढ़ और पंडारक के बाजार बंद रहे. सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी और जिला पुलिस की भारी तैनाती की गई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

समर्थकों की भीड़

Bihar Election : राहुल गांधी बोले—वोट के लिए कुछ भी कर सकते हैं मोदी, छठ पूजा भी बना दी राजनीति!

80 के दशक में टाल इलाके में दुलारचंद यादव का काफी दबदबा था. उन पर हत्या, रंगदारी और अपहरण के करीब दो दर्जन मामले दर्ज रहे हैं. बाद में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और नीतीश कुमार व लालू प्रसाद दोनों के करीबी बन गए.

Bihar Election : गयाजी में HAM प्रत्याशी अनिल कुमार पर फायरिंग और पथराव, बोले— 5 मिनट लेट होता तो हत्या कर दी जाती!

अंतिम संस्कार को ले जाती परिजन

वर्तमान में वे जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के प्रमुख समर्थक थे. स्थानीय स्तर पर माना जा रहा है कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है.

Bihar Election : मनोज तिवारी बोले—जिय हो बिहार के लाला, एनडीए प्रत्याशी सुनील कुमार के लिए मांगे वोट!

इस बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि हिंसा और भड़काऊ गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बिहार पुलिस को निर्देश दिया गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

https://youtu.be/Gb7lTL2Roo0