दरभंगा: दरभंगा जिले में रविवार को जाले विधानसभा के विधायक और बिहार सरकार के शहरी विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर एक यूट्यूबर से मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना ने सियासत को गरमा दिया है.
Bihar : शिक्षा विभाग या धांधली विभाग? एक नाम पर दो-दो शिक्षिकाएं!
सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मंत्री पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा- सवाल पूछने पर पत्रकार को पीटा गया, मां-बहन की गालियां दी गईं. यही भाजपा के संस्कार हैं. क्या अब प्रधानमंत्री मोदी दरभंगा आकर इस पर रोएंगे?
Motihari : खुशियों के त्योहार पर मातम – गंडक नदी ने निगल ली तीन बच्चियों की जान!
यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर ने आरोप लगाया कि उन्होंने मंत्री से गांव की समस्याओं और सड़क की बदहाल स्थिति पर सवाल पूछा था. पहले तो मंत्री चुप रहे, लेकिन दोबारा सवाल करने पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी. दिवाकर का कहना है कि उनका माइक तोड़ दिया गया, कपड़े फाड़ दिए गए और गाली-गलौज भी की गई.
Obra Assembly : किसको टिकट, किसकी जीत और हार?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री समर्थक उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश कर रहे थे. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपों से जुड़ी आवाजें सुनाई देती हैं, हालांकि वीडियो की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है.
Politics : गांधी प्रतिमा पर BJP की झंडा और टोपी… भड़क गया विपक्ष!
मंत्री जीवेश मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा- पिटाई का आरोप पूरी तरह झूठा है. मुझे इसकी जानकारी नहीं है. घटना के बारे में SDPO से रिपोर्ट लेने के बाद ही कुछ कहूंगा.
Politics : शादी, कंगना, स्मृति ईरानी और पीएम मोदी… चुनावी मंच से उर्मिला ठाकुर का विवादित बयान!
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंत्री अर्जुन सहनी की मां के निधन पर शोक संवेदना जताने रामपट्टी गांव पहुंचे थे. यूट्यूबर दिवाकर ने मौके पर सवाल पूछने की कोशिश की. मंत्री के वाहन में बैठने के दौरान विवाद बढ़ गया और हाथापाई हुई.
Politics : वैचारिकी स्मारिका 2025 के विमोचन पर तेजस्वी का सत्ता परिवर्तन का आह्वान!
घटना सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत के रामपट्टी गांव की है. जानकारी मिलते ही SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
Bihar : बेटियों की मुस्कान… भारत का असली उजाला, मुंबई में चिराग का संदेश!
इस घटना ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका दे दिया है. तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी उठाया और सवाल किया कि भाजपा के नेता लोकतांत्रिक व्यवस्था में सवालों से क्यों डरते हैं.
Nalanda : जनता से टूटा संवाद, अब बदलना होगा उम्मीदवार?
फिलहाल मामला जांच के अधीन है और पुलिस मंत्री के समर्थकों और यूट्यूबर दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है.