Advertisement

Bihar News : FIR की सलाह और जान का खतरा? BJP ने उठाए सवाल!

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर चल रहा विवाद और गहराता जा रहा है. शनिवार को रोहिणी आचार्य द्वारा सोशल मीडिया पर राजनीति और परिवार से दूरी बनाने की घोषणा के बाद रविवार को उन्होंने दो और फेसबुक पोस्ट कर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके करीबी संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए. इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया है कि लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा को खतरा हो सकता है.

Exclusive : 14 से 16 नवंबर की रातों का पूरा ड्रामा! लालू परिवार में आखिर किसने कहा ‘गंदी औरत’?

अजय आलोक ने सोशल मीडिया पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि क्या लालू और राबड़ी देवी को कैद कर लिया गया है और उनकी जान को खतरा है? उन्होंने रोहिणी आचार्य को एफआईआर दर्ज कराने की भी सलाह दी और सवाल उठाया कि मीसा भारती चुप क्यों हैं, साथ ही तेजप्रताप यादव से भी इस मामले में सक्रिय होने को कहा.

Bihar News : तेजप्रताप बोले— पिताजी का इशारा हो जाए, जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे!

रोहिणी के राबड़ी आवास छोड़ने के बाद परिवार की तीन अन्य बेटियाँ—रागिनी, राजलक्ष्मी और चंदा—अपने बच्चों और परिवार के साथ बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पहुंच गई हैं. इसके बाद राबड़ी आवास फिलहाल खाली हो गया है. बताया जाता है कि रोहिणी आचार्य सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहती हैं और उन्होंने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी.

Bihar News : किडनी देकर भी ठुकराई गई रोहिणी, लालू परिवार में विवाद चरम पर!

उधर, दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान रोहिणी ने कहा कि “चप्पल वाली बात सही है, रोहिणी जो बोलती है सही बोलती है.” उन्होंने कहा कि पूरा मामला तेजस्वी, संजय और रमीज से पूछा जाना चाहिए. रोहिणी ने यह भी दावा किया कि उनके माता-पिता और बहनें उनके लिए भावुक होकर रो रही थीं.

Bihar News : लालू यादव की बेटी, डॉक्टर भी थीं, फिर राजनीति… जानिए रोहिणी की पूरी कहानी!

उन्होंने कहा कि भगवान किसी भी घर में उनकी जैसी स्थिति वाली बेटी न दे. रोहिणी के पोस्ट और बयानों के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा तेज हो गई है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आरजेडी या तेजस्वी यादव की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया कब और किस रूप में आती है.