Advertisement

Bihar News : ललन सिंह का सीधा वार—तेजस्वी आखिर कहां सिमट गए?

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और महागठबंधन पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “नेतागिरी करने चले थे, अब देख लीजिए… कहां सिमट गए. मुश्किल से विपक्ष के नेता बने हैं.” मीडिया से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि चुनाव परिणामों के बाद तेजस्वी यादव की सक्रियता और जनाधार तेजी से घटा है.

Bihar News : कल से शुरू होगा बिहार विधानसभा का सबसे हाई-अलर्ट सत्र!

महिलाओं को 10 हजार रुपए देने की योजना पर विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते हुए ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ भ्रम फैलाने में लगा है. “भ्रम फैलाने का नतीजा देख लिया है… अब कहां सिमट गए हैं,” उन्होंने तंज किया.

Bihar News : गोपालगंज में दो सिपाही स्टेज पर पिस्टल लहराते नर्तकियों संग डांस, एक निलंबित!

ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन के 15 साल के शासन की यादें आज भी लोगों को डराती हैं. “जंगलराज की यादें अभी भी लोगों के मन में ताजा हैं,” उन्होंने आरोप लगाया.

Bihar News : बिहार कांग्रेस की 1 दिसंबर को बैठक, 14 दिसंबर को वोट चोरी रैली की तैयारी!

रोजगार को लेकर उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार की योजना पूरी तरह संभव है. “पांच साल में एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करते हैं. यही उनकी यूएसपी है.”

Bihar News : बिहार बोर्ड की परीक्षा तिथियां जारी: इंटर 2-13 फरवरी, मैट्रिक 17-25 फरवरी; फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 3 दिसंबर!

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ललन सिंह ने कहा कि पार्टी की स्थिति पूरे देश में बेहद कमजोर हो चुकी है और “कांग्रेस को अब कोई पूछ भी नहीं रहा.”