Advertisement

Bihar : लखीसराय से उठेंगे कबड्डी के नए सितारे, 45 खिलाड़ी हुए चयनित, हरियाणा में दिखाएंगे दम!

बिहार स्टेट सब जूनियर बालक-बालिका कबड्डी चैम्पियनशिप की तैयारी को लेकर लखीसराय जिले में खिलाड़ियों का ट्रायल चयन संपन्न हुआ. किऊल खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित इस ट्रायल में कुल 155 बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया. इनमें से 20 बालक और 25 बालिका खिलाड़ियों को चयनित किया गया है.

Bihar : बिहार में ‘मोन्था’ तूफान का कहर, 31 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट!

चयनित सभी 45 खिलाड़ी 29 अक्टूबर से 5 नवंबर तक विशेष प्रशिक्षण कैंप में भाग लेंगे. यह कैंप किऊल खगौर स्थित खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित किया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान बालक वर्ग के खिलाड़ियों को कबड्डी कोच सह नेशनल खिलाड़ी शुभम कुमार, उदयकांत कुमार और बंटी कुमार, जबकि बालिका वर्ग की खिलाड़ियों को नेशनल खिलाड़ी आशिका शांडिल्य और अंजली कुमारी ट्रेनिंग देंगी.

Bihar : उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, नीतीश ने बेटे संग, चिराग ने मां संग दी पूजा, बिहार के घाटों पर उमड़ी आस्था की बाढ़!

खिलाड़ियों का चयन उनके खेल प्रदर्शन, तकनीकी दक्षता और फिटनेस के आधार पर किया गया. कैंप के दौरान अंतिम 14 बालक और 14 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी मुंगेर प्रमंडल स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में लखीसराय जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Bihar : अक्षरा, नीतीश, चिराग सब एक साथ — छठ पर्व ने जोड़ा पूरा बिहार!

प्रमंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी पटना में आयोजित 35वीं बिहार स्टेट सब जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप (नवंबर के दूसरे सप्ताह) में हिस्सा लेंगे. वहीं राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी 27 से 30 नवंबर 2025 को हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी चैम्पियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Bihar : छठ पर्व मनाने सहरसा लौटीं फिल्म अभिनेत्री संचिता वासु, बोलीं— इस मिट्टी से है मेरी पहचान!

जिला कबड्डी संघ लखीसराय के चेयरमैन शंभु कुमार और वॉइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही और जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर साबित होगी.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.