Advertisement

Bihar : लखीसराय में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका! कौन बनेगा अगला नेशनल स्टार?

लखीसराय जिले के किऊल खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित खेलो इंडिया स्मॉल ट्रेनिंग सेंटर पर 28 अक्टूबर 2025 को सब जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों के चयन ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से योग्य खिलाड़ियों का चयन मुंगेर प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा, जो नवंबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी.

Bihar : बेगूसराय में ट्रैक पार करते वक्त आई एक्सप्रेस ट्रेन, मां-बेटी समेत चार की दर्दनाक मौत!

प्रमंडल स्तर पर चयनित खिलाड़ी आगामी नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इसके बाद राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी 27 से 30 नवंबर 2025 तक हरियाणा में आयोजित होने वाली 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका कबड्डी चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करेंगे.

Bihar Election : ढोलक की थाप पर जीविका दीदियों ने किया मतदाताओं को जागरूक!

जिला कबड्डी संघ लखीसराय के चेयरमैन शंभु कुमार और वाइस चेयरमैन कृष्णदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि यह चयन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिला कबड्डी संघ खिलाड़ियों को सभी आवश्यक सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहा है.

Bihar Election : 24 और 25 अक्टूबर को होगा पोस्टल बैलेट मतदान, मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!

ट्रायल में शामिल होने वाले बालक खिलाड़ियों का वजन 60 किलोग्राम और बालिका खिलाड़ियों का 55 किलोग्राम से कम होना चाहिए. प्रतिभागियों को जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (1 दिसंबर 2009 के बाद जन्म नहीं होना चाहिए), आधार कार्ड और विद्यालय से प्राप्त ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) लाना अनिवार्य है.

Bihar Election : जनसुराज या जनधोखा? कार्यकर्ता ने लगाए ₹21,000 लेकर टिकट नही देने का आरोप!

यह चयन ट्रायल जिले के युवाओं के लिए खेल प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर तक पहुंचने का सुनहरा अवसर है.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.