Advertisement

Bihar News : लखीसराय के कबड्डी खिलाड़ियों ने पूरे बिहार में मचा दिया धमाल!

ज्य स्तरीय बालक कबड्डी प्रतियोगिता में लखीसराय जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला ही दिन जिला के लिए गौरवपूर्ण बना दिया है. लखीसराय के KRK हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को सभी आयु वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन, बेहतरीन रणनीति और खेल भावना का उदाहरण पेश किया.

Bihar News : बिना चुनाव लड़े मंत्री! बिहार की राजनीति में ये कैसे संभव?

गुरुवार को प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, सूचना मंत्री दिलीप कुमार, अनय कुमार, मदन साहू एवं जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबलों की शुरुआत कराई. खिलाड़ियों के तेज आक्रमण, मजबूत रक्षा और कौशलपूर्ण रेड्स ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

Bihar News : बिहार में नीतीश कुमार की नई कैबिनेट में 9 नए चेहरों की एंट्री!

प्रतियोगिता के तीसरे दिन 21 नवंबर को अंडर-14 वर्ग में मुंगेर-तिरहुत और पटना-भागलपुर के बीच, अंडर-17 वर्ग में मुंगेर-पटना और सारण-दरभंगा और अंडर-19 वर्ग में मुंगेर-भागलपुर तथा तिरहुत-दरभंगा के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमों ने गुरुवार को दमदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता. खिलाड़ियों में जोश, अनुशासन और खेल के प्रति समर्पण देखने लायक था.

Bihar News : औराई विधायक रमा निषाद की संपत्ति 31.86 करोड़—CM नीतीश से करीब 30 गुना ज्यादा!

प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा किया जा रहा है, जबकि ग्राउंड मैनेजमेंट, अनुशासन और सभी व्यवस्थाओं में जिला कबड्डी संघ के वॉलेंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उन्होंने मैदान समतलीकरण, सुरक्षा घेरा, लाइनिंग, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखा.

Bihar News : मोकामा MLA अनंत सिंह की बेल खारिज, दुलारचंद हत्या मामले में सिविल कोर्ट ने कहा—मामला गंभीर है, अभी राहत नहीं!

आयोजन समिति ने सभी मुकाबलों को निष्पक्ष, सुरक्षित और अनुशासित वातावरण में कराने पर जोर दिया है, जिससे खिलाड़ियों में सकारात्मक संदेश जाए और खेल भावना को बढ़ावा मिले.

Bihar News : प्रशांत किशोर का गांधी आश्रम में मौन उपवास—क्या है इसके पीछे बड़ा संदेश?

21 नवंबर को फाइनल और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. सभी आयु वर्ग के विजेता और उपविजेता टीमों को जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे. डीएम ने कहा कि इस प्रतियोगिता से जिले और राज्य के युवा खिलाड़ियों में उत्साह बढ़ेगा और उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.