लखीसराय जिले में 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष होम वोटिंग की सुविधा के तहत शुक्रवार को कुल 98 मतदाताओं ने अपने वोट का सफलतापूर्वक प्रयोग किया. यह सुविधा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र द्वारा 24 अक्टूबर को प्रदान की गई.
Bihar : नहाए-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, व्रतियों ने सूर्य को अर्पित किया कद्दू-भात का प्रसाद!
इस विशेष व्यवस्था के तहत लखीसराय (168) और सूर्यगढ़ा (167) विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक क्षेत्र के लिए 5-5 मतदान दल बनाए गए. ये दल संबंधित मतदाताओं के घर जाकर पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा रहे हैं. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 41 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता हैं, जिनमें 14 वरिष्ठ और 27 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. पहले दिन सभी 41 मतदाताओं का मतदान सफलतापूर्वक कराया गया. वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 64 मतदाता हैं, जिनमें 42 वरिष्ठ और 22 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. शुक्रवार तक 57 मतदाताओं का मतदान हो चुका है और शेष 7 का मतदान शनिवार, 25 अक्टूबर को कराया जाएगा.
इस पहल से वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. मतदाताओं ने प्रशासन की इस व्यवस्था की प्रशंसा की और घर बैठे लोकतंत्र में भाग लेने का अवसर पाने को सराहा. पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की निगरानी पोस्टल बैलेट के नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन सहित अन्य अधिकारियों ने सुनिश्चित की. इस व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे.



























