लखीसराय: बिहार में घूस की परंपरा पुरानी है—कहीं काम के लिए नोट चाहिए, तो कहीं फाइल चलाने के लिए रिश्वत. लेकिन इस बार पुलिस ने नया आइडिया निकाला है—“घुस में नोट नहीं, सीधा केला चलेगा.”
Bihar : भागलपुर में 95 लाख का पंचायत घोटाला: कागजों पर सड़क, हकीकत में भ्रष्टाचार!
शनिवार की सुबह लखीसराय के नया बाजार में केला व्यापारी पिकअप से केले उतार रहे थे. तभी कबैया थाना की गश्ती गाड़ी आ धमकी. दो महिला पुलिसकर्मी उतरीं और सीधे व्यापारी के ठेले की तरफ बढ़ीं. सबको लगा शायद कोई सुरक्षा जांच होगी… लेकिन यहां तो “केला जांच” चल रही थी!
Politics : सिहांसन का फैसला ‘भूराबाल’ करेंगे? आनंद मोहन के विवादित बयान!
बिना पर्स निकाले, बिना मोलभाव किए, पुलिसवालियों ने केले लिए और अपनी गाड़ी में रख लिए. व्यापारी सोचता ही रह गया कि “मुफ्तखोरी का ये नया तरीका है या सरकारी स्कीम—‘हर पुलिसवाले को एक केला’.”
Bihar : जिउतिया 2025: संतान सुख और सौभाग्य के लिए रोहिणी नक्षत्र का खास व्रत!
राहगीर हंस-हंसकर दोहरे हो गए. किसी ने तंज कसा—“अब नोट के बजाय केला भी चलन में है, चलिए महंगाई का असर यहां भी दिख गया.” एक बुजुर्ग बोले—“बेटा, पहले पुलिस घूस के लिए डराती थी, अब भूख के लिए भी!”
Politics : तेज प्रताप का मास्टरस्ट्रोक – अर्चना राय भट्ट पर क्यों खेला बड़ा दांव?
व्यापारी बेचारा माथा पकड़कर रह गया. उसने कहा—“साहब, पुलिस वाले तो दादा हैं… लेकिन अब तो केले भी दादागिरी से जाएंगे तो धंधा कैसे चलेगा?”
Bihar : स्कूल में टीचर बना था PFI चीफ, पीएम के दौरे से पहले NIA ने किया गिरफ्तार!
बाजार में चर्चा गर्म है—क्या आगे चलकर टमाटर, आलू और प्याज भी घूस में मांगे जाएंगे? अगर हां, तो बिहार में घूसखोरी का पैमाना भी बदलना तय है.
