Advertisement

Lakhisarai : लक्खी महोत्सव बना सामाजिक एकता और परंपराओं का संगम!

लखीसराय की सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से दो दिवसीय लक्खी महोत्सव का भव्य शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बड़हिया स्थित दुःखहरन बाबा मंदिर और हाथीदह सिमरिया घाट से हुई अमृत लक्खी महोत्सव यात्रा के साथ हुई, जो अशोक धाम लखीसराय तक पहुंची. वहां उपमुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया.

Kaimur : मनरेगा योजना में 6 करोड़ की अवैध निकासी… सुधाकर सिंह ने सरकार को घेरा!

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लखीसराय की सांस्कृतिक विरासत बेहद अनोखी है और लक्खी महोत्सव इस धरोहर को व्यापक पहचान देने का सशक्त मंच है. उन्होंने लोगों से स्थानीय परंपराओं को संरक्षित करने का आह्वान किया.

Munger : फिरौती के लिए अपहरण की योजना… पुलिस ने किया भंडाफोड़!

कार्यक्रम के दौरान केआरके हाई स्कूल मैदान में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए. इन स्टॉलों के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों ने स्वागत गीत, लोकगीत और समूह गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिनकी सुरीली आवाज़ ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

Politics : कौन मरेगा, कौन जीतेगा? NDA और JDU के फैसले तय करेंगे!

महोत्सव का विशेष आकर्षण भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी मृदुल की प्रस्तुति रही, जिसने पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को डीएम मिथिलेश मिश्र ने पुरस्कृत किया. जिलाधिकारी ने कहा कि लक्खी महोत्सव केवल कला और संस्कृति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह सामाजिक एकता और परंपराओं को भी सशक्त करता है. उन्होंने इस सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने की जरूरत पर बल दिया.

Purniya : सांसद ने दी जनता को 5 आधुनिक एंबुलेंस की बड़ी सौगात!

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सांसद मनोज तिवारी, डीएम मिथिलेश मिश्र सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.