लखीसराय: शहर के वार्ड नंबर 20 निवासी कृष्ण महतो के 27 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार 24 अगस्त से लापता हैं. परिजनों ने सिकंदर के अपहरण की आशंका जताते हुए 25 अगस्त को कबैया थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने का आवेदन दिया था और त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.
हालांकि, अब तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. अपहृत की तलाश में परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. शनिवार को सिकंदर की मां रुना देवी और पत्नी मुस्कान कुमारी ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार से मुलाकात कर कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार की कथित लापरवाही की शिकायत की. इस पर थानाध्यक्ष नाराज़ हो गए और उल्टा परिजनों पर नाराजगी जताई.
Samastipur : आरजेडी नगर अध्यक्ष के बेटे की हत्या, पुलिस ने जांच शुरू की!
इसके बाद रविवार को वार्ड नंबर 20 के आक्रोशित नागरिकों ने नया बाजार पचना रोड और कर्पूरी चौक पर पूरी सड़क जाम कर दी. जाम सुबह से जारी रहा और पांच घंटे तक मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह बंद रहा. प्रदर्शनकारियों ने अपहृत सिकंदर को 24 घंटे के भीतर बरामद करने और थानाध्यक्ष को निलंबित करने की मांग की.
Nalanda : बिस्किट के बहाने मासूम को फंसाया – नेता परिवार से जुड़ा बुजुर्ग निकला दरिंदा!
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम, एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और जाम को तुड़वाया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि अपहृत को जल्द ही बरामद किया जाएगा, चाहे वह जिंदा हो या मृत.
Gayaji : बोधगया में अचानक छापा… चार नाबालिग हिरासत में!
स्थानीय लोग अब भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराज़ हैं और सिकंदर की सुरक्षा तथा तत्काल बरामदगी की उम्मीद कर रहे हैं. घटना ने लखीसराय में सुरक्षा और पुलिस की जवाबदेही पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
