Advertisement

Lakhisarai : लखीसराय की संस्कृति, अब मजेदार तरीके से बच्चों तक!

लखीसराय: जिले के स्कूली बच्चों को अब डॉक्यूमेंट्री फिल्मों के माध्यम से लखीसराय की धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत के बारे में जानने का अवसर मिलेगा. बालगुदर गांव स्थित संग्रहालय एडिटोरियम में शनिवार को फिल्म निदेशक रविराज पटेल ने लखीसराय जिले की विरासत पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म का शुटिंग आयोजन किया.

Lakhisarai : चरित्र प्रमाण पत्र विवाद में उग्र युवकों ने बीडीओ को पीटा!

इस अवसर पर बच्चों को पहले एक लघु फिल्म दिखाई गई और उन्हें बताया गया कि फिल्म शूटिंग कैसे की जाती है. बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ फिल्म की तकनीकी और प्रस्तुति को देखा. संग्रहालय के निदेशक डा. सुधीर कुमार यादव ने भी बच्चों को म्यूजियम में सहेजे गए पुरातात्विक और सांस्कृतिक वस्तुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Sheohar : झंडोत्तोलन, पुष्प अर्पित और अश्रु… वीर शहीदों को दी गई भावनात्मक श्रद्धांजलि!

डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार करने के लिए जिले के चार स्कूलों के छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया था. इसमें लाल इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, बालगुदर हाई स्कूल और बालिका विद्यापीठ के बच्चों ने भाग लिया. फिल्म में अभिनय का अवसर लाल इंटरनेशनल स्कूल के अंकित कुमार और डीएवी पब्लिक स्कूल की जया कुमारी को दिया गया.

Politics : भाजपा के हमले का जवाब, कांग्रेस ने PM का किया पुतला दहन!

बच्चों ने अपने जिले की विरासत को जानकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की. इस पहल का उद्देश्य बच्चों को अपनी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत से जोड़ना और उन्हें उसकी महत्ता समझाना है. फिल्म निर्देशक रविराज पटेल ने बताया कि यह डॉक्यूमेंट्री आगामी महीनों में स्कूलों और संग्रहालय में प्रदर्शित की जाएगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इसे देख सकें और अपने जिले की विरासत को समझ सकें.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.