Advertisement

Bihar News : लखीसराय बना बिहार का नया सिनेमा हब — उपमुख्यमंत्री ने किया फिल्म महोत्सव का शुभारंभ!

लखीसराय में 3 से 5 दिसंबर तक होने वाले लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 को लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ लखीसराय ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार के सिनेमाई जगत के लिए एक सराहनीय पहल है. उप मुख्यमंत्री ने महोत्सव का पोस्टर जारी किया और इसे बिहार के सांस्कृतिक विकास से जोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि बताया.

Bihar News : जमशेदपुर में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी का भव्य स्वागत!

महोत्सव में NFDC की ओर से उपलब्ध भारतीय पैनोरमा की फ़िल्में, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फीचर–नॉन फीचर फ़िल्में और फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड, मुंबई द्वारा चयनित लघु फ़िल्मों का प्रदर्शन होगा. इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन (IMPPA) ने भी इस आयोजन को सहयोग दिया है.

Bihar News : बिहार में 5 IAS अफसरों का बड़ा ट्रांसफर—कौन कहां भेजा गया?

प्रेस वार्ता में डीएम मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता नीरज कुमार, फ़िल्मकार रविराज पटेल, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी प्राची कुमारी और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने आधिकारिक फ़िल्म सूची जारी की. महोत्सव की उद्घाटन प्रकाश झा प्रोडक्शन्स की ‘परीक्षा’, जबकि समापन होगा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई गुजराती फ़िल्म ‘छेल्लो शो’ से फ़िल्म होगी.

Bihar News : 25 हजार के इनामी अपराधी कन्हैया सिंह गिरफ्तार, हत्या और लूट के मामले दर्ज!

प्रदर्शित होने वाली प्रमुख फीचर फ़िल्में में परीक्षा, मट्टो की साइकिल, तूफ़ान मेल, भगवज्जूकम, स्वाहा, सेलेस्टिना एंड लॉरेंस, न्यूटन, अंधाधुन, छिछोरे, गांधी, पा और छेल्लो शो शामिल है. डॉक्यूमेंट्री व नॉन-फीचर फ़िल्में में लखीसराय म्यूज़ियम डिस्कवरी, लखीसराय डिस्कवरी ऑफ़ अ फ़र्गॉटेन हिस्ट्री, डॉ राजेंद्र प्रसाद लाइफ़ एंड हिस्ट्री, सरदार पटेल, वंदे मातरम्, एक था गाँव, बहुरुपिया होंगे.

Bihar News : बेगूसराय की शालिनी ने जीता डबल गोल्ड, बिहार को गर्वित किया!

लघु फ़िल्में में ओबुर, क्रॉसिंग बॉर्डर्स, जूयें, मॉनसून वॉक, मूविंग फ़ोकस, गिद्ध – द स्कैवेंजर, सायकिल, चिपटकदुमपा आदि रहेंगे. तीन दिवसीय महोत्सव में फ़िल्म स्क्रीनिंग के साथ पैनल डिस्कशन, मास्टर क्लास और युवा फिल्मकारों के लिए विशेष सत्र होंगे. FTII के पूर्व छात्र–छात्रा भी इन सत्रों में शामिल होंगे.

Bihar News : 10 दिनों में 45 हत्याएं, सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद अपराध बढ़ा!

इस आयोजन में कई चर्चित फिल्मी हस्तियों में अनुरिता झा, अजय ब्रह्मात्मज, मोहित मट्टू, रवि शेखर, अभय कुमार सिन्हा, R.N. दास, विक्रम कुमार, अंकिता केरकेट्टा, निशांत उज्जवल सहित कई नाम शामिल होंगे. इसके अलावा देवाशीष मखीजा, पैन नलिन, एम. गनी, विकास कुमार, हितेंद्र पटेल, विदेशी फिल्मकार ऐना शलशिना, मरियाना बोरगो आदि ऑनलाइन या वीडियो संदेश से जुड़ेंगे.

Bihar News : मोतिहारी में VIP नेता कामेश्वर सहनी की हत्या का खुलासा; बेटे और पत्नी गिरफ्तार!

उद्घाटन बिहार के उप मुख्यमंत्री करेंगे और विशेष अतिथि के रूप में अप्सरा मिश्रा, रामानंद मंडल और गृह सचिव प्रणव कुमार मौजूद रहेंगे. महोत्सव में हिंदी, अंग्रेज़ी, संस्कृत, बंगला, मगही, बज्जिका सहित कई भारतीय भाषाओं की फ़िल्में दिखाई जाएँगी. आयोजकों के अनुसार, यह आयोजन लखीसराय के लिए सांस्कृतिक समृद्धि और सिनेमा के विविध रंगों को समझने का बड़ा अवसर होगा.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.