लखीसराय में सांस्कृतिक गतिविधियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से “लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025” का दूसरा संस्करण आगामी 3 से 5 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा. पिछले वर्ष बाल दिवस पर 14 नवम्बर 2024 को इसके प्रथम संस्करण का सफल आयोजन किया गया था. इस वर्ष बिहार विधान सभा चुनाव की मतगणना तिथि 14 नवम्बर के कारण कार्यक्रम की तिथियों में बदलाव किया गया. चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही अब जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला पुनः शुरू हो रही है.
Bihar News : सुशासन बाबू का सुपर रिकॉर्ड — 10वीं बार शपथ!
मुख्य आयोजन से पूर्व 25 से 27 नवम्बर तक राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव के अंतर्गत “लखीसराय अकादमिक सम्मेलन” लखीसराय संग्रहालय में आयोजित होगा जिसका विषय “ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में मगध — एक नवीन शोध” निर्धारित किया गया है. इस सम्मेलन में देश-विदेश के प्रतिष्ठित इतिहासकार अपने शोधपत्र और व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे. सम्मेलन के संयोजक प्रोफेसर अनिल कुमार होंगे.

Bihar News : चुनाव बाद RJD का बड़ा आरोप, NDA पर वोट खरीदने का दावा, EC से कार्रवाई की मांग!
लखीसराय फ़िल्म महोत्सव 2025 के फ़ेस्टिवल डायरेक्टर जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र होंगे, जबकि संयोजक की भूमिका फ़िल्मकार रविराज पटेल निभाएंगे. यह आयोजन जिला प्रशासन, फ़िल्म सोसाइटी सिनेयात्रा तथा विभिन्न फ़िल्म संस्थानों के सहयोग से किया जा रहा है. तीन दिवसीय फ़िल्म महोत्सव में फीचर और नॉन-फीचर फ़िल्मों का प्रदर्शन, पैनल चर्चा, मास्टरक्लास, फ़िल्म पोस्टर प्रदर्शनी एवं युवा फ़िल्म निर्माताओं के लिए कार्यशाला आयोजित होगी. इसके साथ ही बिहार फ़िल्म प्रोत्साहन नीति पर आधारित विशेष सत्र में राज्य में फ़िल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी. मुख्य कार्यक्रम लखीसराय संग्रहालय में होंगे जबकि फ़िल्म प्रदर्शन संग्रहालय सभागार, राज सिनेमा और महादेव टॉकीज में भी किए जाएंगे.
Exclusive : 14 से 16 नवंबर की रातों का पूरा ड्रामा! लालू परिवार में आखिर किसने कहा ‘गंदी औरत’?
इस आयोजन में देश के कई प्रतिष्ठित फ़िल्मकारों, समीक्षकों और कलाकारों के शामिल होने की संभावना है जिनमें मुंबई के वरिष्ठ फ़िल्म समीक्षक एवं फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड के सदस्य अजय ब्रह्मात्मज, अभिनेता विकास कुमार, सिनेयात्रा के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस अधिकारी आर.एन. दास सहित अन्य फ़िल्मी हस्तियाँ शामिल हैं. इनके आगमन से जिले के युवाओं और फ़िल्म प्रेमियों को सीखने का महत्वपूर्ण अवसर मिलेगा. यह आयोजन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय फ़िल्म विकास निगम (NFDC), बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य फ़िल्म विकास एवं वित्त निगम लिमिटेड तथा फ़िल्म क्रिटिक्स गिल्ड मुंबई के सहयोग से किया जा रहा है. सह-आयोजक के रूप में फ़िल्म सोसाइटी सिनेयात्रा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
Bihar News : पीरपैंती जंक्शन पर मालगाड़ी डिरेल, बड़ा हादसा टला – 2 घंटे ठप रहा संचालन!
महोत्सव के उपरांत 6 एवं 7 दिसम्बर को नगर भवन लखीसराय में जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया जाएगा जिसमें वक्तृता, समूह लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी एवं कविता लेखन, चित्रकला और विज्ञान प्रदर्शनी सहित कई प्रतियोगिताएँ होंगी. बैठक जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता, जिला एवं सांस्कृतिक पदाधिकारी प्राची कुमारी, रविराज पटेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला प्रशासन ने बताया कि फ़िल्म महोत्सव एवं सभी सांस्कृतिक आयोजनों का विस्तृत कार्यक्रम राजकीय लाली पहाड़ी महोत्सव सम्पन्न होने के बाद सार्वजनिक किया जाएगा.


























