Advertisement

Lakhisarai : चुनाव से पहले योजनाओं की बरसात, जनता को मिल रहे नए वादों के पैकेज!

लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सरकारी योजनाओं के नाम पर वोट की राजनीति भी तेज होती दिख रही है. बुधवार को नगर परिषद लखीसराय की ओर से आयोजित एक शिविर में राज्य और केंद्र सरकार की आधा दर्जन लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. लाभार्थियों को स्वरोजगार अपनाने के टिप्स दिए गए और फुटपाथी दुकानदारों को जल्द ही वेंडिंग जोन उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया.

Lakhisarai : 81 करोड़ लोगों तक मुफ्त अनाज, 4 करोड़ को आवास—डिप्टी सीएम ने साझा किया मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड!

शिविर का उद्घाटन नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान, उपसभापति शिव शंकर राम, ईओ अमित कुमार, फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष कैलाश दास और नगर योजना पर्यवेक्षक प्रवीण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संचालन नगर मिशन प्रबंधक गौतम कुमार ने किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और फुटपाथी दुकानदार मौजूद थे.

Politics : ओवैसी ने तेजस्वी को चुनौती दी! गठबंधन का खत, सीटों की मांग और बिहार की सियासत में हंगामा!

नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं संचालित हैं और शिविर का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग इनसे लाभ उठा सकें. उन्होंने फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन में ले जाने का भरोसा देते हुए कहा कि “अगर सरकारी जमीन नहीं मिली तो नगर परिषद खुद जमीन खरीदकर वेंडिंग जोन बनाएगी.”

Bihar : किशनगंज में युवक ने कब्र से तांत्रिक का शव निकाला और सिर काट लिया!

कार्यक्रम के दौरान यह भी साफ दिखा कि सत्ताधारी दल से जुड़े नेता और अधिकारी जनता को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें अपनी पहल बताने की कोशिश कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार यह कदम चुनावी माहौल में वोट हासिल करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

Politics : सासाराम में जदयू कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, सीएम नीतीश के संवाद कार्यक्रम से पहले हंगामा!

शिविर में महिलाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना और आयुष्मान भारत योजना जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. इन योजनाओं का मकसद वित्तीय सुरक्षा, आवास, भोजन, स्वास्थ्य और ऊर्जा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना है. लाभार्थियों को बताया गया कि स्वरोजगार और उत्थान के लिए बैंक खातों में सीधे राशि दी जाएगी.

Politics : माइक खराब, नारे लगे ‘मुर्दाबाद’, लेकिन नीतीश ने जनता को किया विकास का भरोसा!

वार्ड पार्षद गौतम मंडल, कौशल शर्मा, चंदन कुमार और प्रवीण कुमार सोनी ने भी लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.