लखीसराय समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में “वन्दे मातरम्” का सामूहिक गायन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि वन्दे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के प्रति समर्पण, जनसेवा की निष्ठा और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान यह गीत एक ऊर्जा, शक्ति और राष्ट्रीय चेतना का प्रतीक बन गया था.
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि यह सामूहिक कार्यक्रम राष्ट्रीय चेतना, कर्तव्य बोध और संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप सरकारी तंत्र में अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया. उन्होंने बताया कि शासन तंत्र का असली लक्ष्य “Outcome Oriented Governance” है, जिसमें जनता को पारदर्शी, त्वरित और न्यायपूर्ण सेवा प्रदान करना प्राथमिक कर्तव्य है.
Bihar Election : जब पवन सिंह बोले — हम बिहारी हई जी, थोड़ा संस्कारी हई जी… पूरा नरकटियागंज झूम उठा!
डीएम ने सभी कर्मचारियों से कहा कि प्रत्येक सरकारी अधिकारी जनता का प्रतिनिधि है, जिसकी कार्यशैली, भाषा और व्यवहार सीधे सरकार की छवि को प्रभावित करता है. उन्होंने सभी को प्रेरित किया कि वन्दे मातरम् को केवल गीत नहीं, बल्कि “राष्ट्र सेवा की प्रतिज्ञा” के रूप में अपने दैनिक कार्य में उतारें.
Bihar : वंदे मातरम् गीत की धुन पर थिरका लखीसराय — बच्चों ने तिरंगा लहराकर मनाया आजादी का जश्न!
कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित जिला के सभी अनुभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.



























