Advertisement

Bihar News : दिव्यांग बच्चों की अद्भुत प्रतिभा… लखीसराय से दिल छू लेने वाले पल!

लखीसराय में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आज K.R.K. मैदान में दिव्यांग बच्चों के लिए एक दिवसीय जिलास्तरीय खेल, गायन और चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में आयोजित किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को पहचान देना, उनमें आत्मविश्वास बढ़ाना और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करना था.

लखीसराय में तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभारंभ, बच्चों में जगेगी सिनेमा और संस्कृति की रुचि

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) नीलम राज, और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दुर्गा यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के दौरान जिला पदाधिकारी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि दिव्यांगता किसी की प्रतिभा और क्षमता को सीमित नहीं करती. उन्होंने कहा कि शिक्षा, अवसर और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ये बच्चे जीवन में हर वह मुकाम हासिल कर सकते हैं, जिसके वे सपने देखते हैं.

DSP के घर करोड़ों की चोरी, 6 चोर गिरफ़्तार, सोना-चांदी गलाकर बेचने वाला ज्वेलर भी धराया

कार्यक्रम का संचालन संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह के मार्गदर्शन में किया गया. प्रतियोगिताओं में जिलेबी दौड़, नींबू-चम्मच दौड़, 100 मीटर रेस—बालक एवं बालिका वर्ग, चेयर रेस और संगीत प्रतियोगिता शामिल थीं. बच्चों ने अपनी ऊर्जा, कौशल और जोश के साथ शानदार प्रदर्शन किया.

Crime: गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर दहला औरंगाबाद

प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए. इसके अलावा कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांग बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर और टोपी भी वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

Viral Video: CM के जिले में शराबबंदी की ऐसी की तैसी

कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के कर्मी आलोक रंजन, सुरेंद्र कुमार, सुशील कुमार, निशाकर एवं सभी संसाधन शिक्षक उपस्थित रहे.
इस आयोजन ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि दिव्यांगता कोई बाधा नहीं, बल्कि प्रतिभा को और मजबूती से सामने लाने का अवसर है.

Bihar News : लखीसराय बना बिहार का नया सिनेमा हब — उपमुख्यमंत्री ने किया फिल्म महोत्सव का शुभारंभ!

विजेताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:

जिलेबी दौड़:
प्रथम – करिश्मा (उच्च विद्यालय हलसी)
द्वितीय – अनीषा (उच्च विद्यालय हलसी)
तृतीय – लक्ष्मी कुमारी (उच्च विद्यालय हसनपुर)

नींबू-चम्मच दौड़:
प्रथम – नेहा कुमारी (उच्च विद्यालय परसावाँ)
द्वितीय – परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़
तृतीय – कनकलता (मध्य विद्यालय जकड़पूरा जगदीशपुर)

100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग):
प्रथम – राज अभिनव
द्वितीय – अभिनंदन कुमार
तृतीय – कृष्णा

100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग):
प्रथम – सबीना प्रवीण
द्वितीय – रूपा कुमारी
तृतीय – मनीषा कुमारी

संगीत प्रतियोगिता:
प्रथम – अनीषा कुमारी
द्वितीय – मनीषा कुमारी
तृतीय – कनकलता

चेयर दौड़ (बालक):
प्रथम – सत्यम राज
द्वितीय – बलवत कुमार
तृतीय – विक्की कुमार

चेयर दौड़ (बालिका):
प्रथम – नेहा कुमारी
द्वितीय – प्रिया कुमारी
तृतीय – मनीषा कुमारी

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.