Advertisement

Lakhisarai : स्कूल बच्चों की सृजनात्मकता का जश्न, लखीसराय में कला का महाकुंभ!

लखीसराय: खगौर पंचायत मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय लखीसराय के नवनिर्मित भवन में शुक्रवार को जिले के उच्च एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 19 विधाओं में जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, डीईओ यदुवंश राम, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान नीलम राज, और अन्य अधिकारी आलोक कुमार एवं अमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

Politics : सम्राट चौधरी मर्डर के आरोपी, अशोक चौधरी भ्रष्टाचारी, PK ने फोड़ा बम!

इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 7 प्रखंडों के लगभग 30 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल छात्रों में कला के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था, बल्कि उनकी सृजनात्मक प्रतिभा और सांस्कृतिक जागरूकता को भी मंच प्रदान करना था.

Bihar : मुकेश-अनंत अंबानी ने किया गयाजी दौरा, विष्णुपद मंदिर में पितरों का पिंडदान!

चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी रंग-बिरंगी और कल्पनाशील पेंटिंग से निर्णायकों का मन मोह लिया. इस प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के छात्र चंदन कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया. दूसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय कैन्दी सिंहपुर की छात्रा राखी कुमारी, जबकि तीसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय हलसी की छात्रा सवीना प्रवीण रही.

Nalanda : जिला परिषद की कुर्सी पर कौन होगा कब्जा? 8 अक्टूबर की बैठक में तय होगी तक़दीर!

मूर्तिकला (त्रिआयामी) प्रतियोगिता में +2 उच्च विद्यालय बड़हिया की छात्रा प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा राजकीय उच्च विद्यालय हलसी के छात्र दिलखुश कुमार द्वितीय और +2 उच्च विद्यालय बलगुदर की छात्रा रूही कुमारी तृतीय स्थान पर रही.

Shekhpura : दिल की धड़कन से लेकर बच्चों की हंसी तक – बरबीघा अस्पताल में सबका इलाज मुफ्त!

हस्तकला प्रतियोगिता (पारंपरिक खिलौने) में भी छात्रों ने अपनी कुशलता दिखाई. +2 उच्च विद्यालय बड़हिया की छात्राएं काजल कुमारी एवं वेदिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर +2 उच्च विद्यालय कैन्दी सिंहपुर की छात्राएं संध्या कुमारी एवं रूही कुमारी रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय महेशपुर की छात्राएं दीपाक्षी कुमारी एवं कोमल कुमारी रही.

Politics : मोदी हिंदू नहीं? शंकराचार्य का बयान से मचा सियासी भूचाल!

डीपीओ नीलम राज ने इस अवसर पर छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में सृजनात्मक सोच और सांस्कृतिक चेतना को बढ़ावा देती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा सिर्फ अकादमिक ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी बच्चों का विकास आवश्यक है.

Aurangabad : सिविल सर्जन के निजी क्लिनिक में तीन मौतें… मुआवजे का चेक भी निकला फर्जी!

इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षकगण, अभिभावक एवं स्थानीय अधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध प्रकार की कलाकृतियां और पारंपरिक कला के अद्भुत नमूने थे. आयोजन का समापन डीएम और डीईओ द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया.

Politics : आज़ादी के बाद पहली बार पटना में कांग्रेस की CWC बैठक! 76 सीटों पर दांव, राजद से टकराव की आहट… प्रियंका की सभा बनेगी मास्टरस्ट्रोक?

इस प्रकार, लखीसराय का यह कला उत्सव न केवल छात्रों की प्रतिभा को मान्यता देने वाला अवसर बना, बल्कि जिले में कला और संस्कृति के प्रसार में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ.

रिपोर्ट: कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.