Advertisement

Bihar News : लखीसराय में फ्लैग मार्च: डीएम ने भरोसा दिलाया – बिहार विधानसभा चुनाव होगा शांतिपूर्ण और भयमुक्त!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में लखीसराय में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सुरक्षा बल और जिला पुलिस बल के जवानों ने भाग लिया. इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास उत्पन्न करना, उन्हें निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करना और असामाजिक तत्वों में कानून का भय बनाए रखना था.

Bihar Election : योगेंद्र यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर किया हमला – हाजीपुर में SIR मुद्दे पर खींची नई राजनीति!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रशासन पूरी तरह से चुनाव को स्वतंत्र और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को सभी मतदाता बिना किसी डर या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे लोकतंत्र महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर निर्भीक होकर वोट दें. डीएम ने बताया कि प्रत्येक नागरिक का एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देता है.

Bihar Election : कैमूर में चुनावी तैयारी पूरी, नामांकन शुरू – जानिए कब और कैसे होगा मतदान!

एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. हर गांव, कस्बा और मोहल्ले में सुरक्षा बल नियमित गश्ती करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना या सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि शांतिपूर्ण निर्वाचन में बाधा डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

Bihar Election : माले ने बांटे सिंबल, कांग्रेस अब भी उलझी मीटिंग में…दीघा से एक्टर सुशांत सिंह की बहन दिव्या गौतम को टिकट!

प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार फ्लैग मार्च, जन संवाद, रैली, पोस्टर, बैनर और सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश प्रसारित कर रहा है. इस अवसर पर एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, नप ईओ डॉ. रमण कुमार और लखीसराय सीओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.