Advertisement

Bihar Election : लखीसराय में कोशी स्नातक निर्वाचन प्रक्रिया शुरू — डीएम ने पारदर्शी मतदाता सूची पर दिया जोर!

लखीसराय जिले में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नाम जोड़ने व हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसको लेकर शनिवार को जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई.

Bihar Election : रोहतास में RJD विधायक को जनता ने दौड़ाया — ‘वापस जाओ’ के नारों के बीच भागकर बचाई जान!

बैठक में कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई. डीएम मिथिलेश मिश्र ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से निर्वाचक सूची को पारदर्शी और अद्यतन रखने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल होना चाहिए, वहीं मृत मतदाताओं के नाम समय पर हटाए जाने चाहिए.

Bihar : लखीसराय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल: स्कूलों में बच्चों ने संभाली लोकतंत्र जागरूकता की जिम्मेदारी

बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया, मृत या अर्हता खो चुके मतदाताओं के नाम विलोपित करने की कार्यवाही, तथा अर्हता की समयसीमा पर विशेष ध्यान दिया जाए.

Bihar : हाजीपुर जेल में शराब केस के कैदी ने लगाई फांसी, सदर अस्पताल से हुआ था फरार!

डीएम ने बताया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदक संबंधित जिले का निवासी होना चाहिए. उसकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी आवश्यक है और स्नातक की डिग्री एक नवंबर 2022 से पहले की होनी चाहिए. साथ ही स्नातक उपाधि तीन वर्षीय डिग्री कोर्स की होनी चाहिए. नाम जुड़वाने के लिए मतदाता पहचान पत्र, स्नातक प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और आयु प्रमाणपत्र आवश्यक दस्तावेजों के रूप में जमा करने होंगे.

Bihar : राम नाम सत्य है’ की गूंज के बीच उठी जिंदा आदमी की अर्थी!

डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि निर्वाचक सूची में नाम शामिल कराने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है. इस तिथि के बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे योग्य स्नातक मतदाताओं को आवेदन करने के लिए प्रेरित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया में अधिक से अधिक मतदाता शामिल हो सकें.

Kishanganj : कानून हाथ में लिया या मनमानी? पंचायत अध्यक्ष ने मीटिंग में उठाया शख्स, पुलिस जांच में जुटी!

सभी प्रखंडों के राजस्व अधिकारी को इस कार्य हेतु लगाया गया है. बैठक में अपर उपसमाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शंभुनाथ सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.