Advertisement

Bihar Election : लालू राज की अराजकता नहीं लौटेगी! मुजफ्फरपुर में UP के डिप्टी CM ने किया जोरदार हमला!

मुजफ्फरपुर के बंदरा प्रखंड के रतवारा बेसिक स्कूल में बुधवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह के समर्थन में भव्य चुनावी सभा आयोजित की गई. इस सभा में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता और पूर्व सांसद कविता सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Bihar Election : चिराग पासवान ने महुआ में की जनसभा, कहा- कुछ लोग करना चाहते थे मेरी राजनीतिक हत्या!

सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी राम-लक्ष्मण की तरह है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार में विकास की नई गाथा लिखी है. मौर्य ने महागठबंधन पर आरोप लगाया कि वे बिचौलियों और भ्रष्टाचार के माध्यम से जनता तक कोई फायदा नहीं पहुंचा रहे.

Bihar Election : गोपालगंज में बोले CM नीतीश कुमार — ‘अब उन लोगों के चक्कर में नहीं रहना है’, लालू-राबड़ी शासन को बताया बिहार के पिछड़ने की वजह!

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “लालू राज की अराजकता अब नहीं लौटेगी. कुछ लोग वोट काटने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जागरूक है.” उन्होंने अयोध्या और सीतामढ़ी में मंदिर निर्माण को राष्ट्र निर्माण का प्रतीक बताया.

Bihar Election : दरभंगा में 50 राजद नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया: टिकट बंटवारे में पक्षपात का आरोप!

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि महिलाओं को आरक्षण, बिजली की उपलब्धता, सड़क और रोजगार नीतीश सरकार की उपलब्धियां हैं. उन्होंने 2005 से पहले के बिहार की अराजकता और अपराध की स्थिति और वर्तमान विकास की तुलना की.

Bihar Election : जिस पार्टी ने राम मंदिर बनाया, वोट उसी को दे जनता — सम्राट चौधरी!

पूर्व सांसद कविता सिंह ने कहा कि जनता अब पहचान चुकी है कि कौन विकास चाहता है और कौन अराजकता. जदयू प्रत्याशी कोमल सिंह ने अपने विश्वास और जात-पात रहित विकास के संकल्प की घोषणा की.

Bihar Election : रोहतास में ‘पुल नहीं तो वोट नहीं’ का नारा बुलंद, काव नदी पर लकड़ी के पुल को लेकर ग्रामीणों का विरोध!

सभा में नेताओं ने महागठबंधन पर भ्रष्टाचार, अपराध संरक्षण और वोट कटवाने की साजिश के आरोप लगाए और जनता से बूथ स्तर पर संगठन मजबूत करने एवं एकजुट रहने का आह्वान किया.